Class 10th Hindi-हिंदी-Objective Matric [कक्षा-10]

Hindi Godhuli Padhkhand Objective Class 10

Hindi Godhuli Padhkhand Objective Class 10

कक्षा-10

हिन्दी [ गोधुली ]

पद्य-खण्ड 

Godhuli Padhkhand VVI Objective Class 10, Hindi VVI Objective Class 10 2021, Hindi VVI Objective Class 10, हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, matric ka question 2021, godhuli part 2, godhuli bhag 2 solutions pdf, class 10 hindi solution bihar board, bseb class 10 hindi notes, 2021 ka matric ka question, matric ka hindi ka question, matric ka question, 10th hindi objective question

11. लौटकर आऊँगा फिर 

1. जीवनानंद दास किस भाषा के कवि हैं ? 

(a) हिन्दी 

(b) उड़िया 

(c) बाँगला 

(d) मराठी 


2. इनमें से कौन-सी कृति जीवनानंद दास की नहीं है ? 

(a) झरा पालक 

(b) धूसर पांडुलिपि 

(c) वनलता सेन 

(d) भूमिजा


3. पाठ्यपुस्तक में संकलित जीवनानंद दास की कविता का हिंदी में अनुवाद किसने किया है ?        

(a) प्रयाग शुक्ल 

(b) पंकजविष्ट

(c) वीरेंद्र सक्सेना 

(d) मणिका मोहिनी


4. ‘सातटि तारार तिमिर’ किसकी कृति है ?                                                    

(a) राजीव सेठ 

(b) जीवनानंद दास                                                                                  

(c) मणिका मोहिनी

(d) कुसुम अंसल


5. लौटकर आऊँगा फिर’ शीर्षक कविता में उल्लू कहाँ बोलता है ? 

(a) आम के पेड़ पर

(b) कपास के पेड़ पर

(c) कचनार के पेड़ पर

(d) अमरूद के पेड़ पर 


6. लौटकर आऊँगा फिर कविता में कवि का कौन-सा भाव प्रकट होता है

(a) मातृभूमि-प्रेम 

(b) धर्म-भाव

(c) संसार की नश्वरता 

(d)मातृ-भाव 


7. ‘वनलता सेन’ किस कवि की श्रेष्ठ रचना है ? 

(a) रवीन्द्रनाथ ठाकुर 

(b) जीवनानंद दास 

(c) नजरूल इस्लाम

(d) जीवानंद


8. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ का प्रमुख वर्ण्य-विषय क्या है ? 

(a) बंगाल की प्रकृति

(b) बंगाल की संस्कृति

(c) बंग-संगीत        

(d) बंग-भंग


9. ‘जीवनानन्द दास’ को जाना जाता है : 

(a) बाँग्ला के आधुनिक कवि के रूप में 

(b) हिन्दी के साहित्यकार के रूप में ही 

(c) मराठी के हास्य कवि के रूप में 

(d) इनमें से सभी


10. कवि किसके आमंत्रण पर आने की बात करता है ?  

(a) खेत और खलिहानों के

(b) मजदूर और किसानों के 

(c) नदियों और मैदानों के         

(d) पिता और पुत्र के


11. कवि अगले जन्म में क्या-क्या बनने की संभावना व्यक्त करता है ? 

(a) कौवा, मोर, उल्लू, सारस 

(b) कौवा, हंस, उल्लू, सारस 

(c) कौवा, हंस, कोयल, सारस      

(d) कौवा, हंस, उल्लू, बाज 


12. कवि किसके बीच अँधेरे में होने की बात करता है ? 

(a) धान 

(b) गेहूँ        

(c) चना 

(d) सरसों


13. ‘रुपसा’ क्या है ? 

(a) बंगाल की नदी 

(b) बंगाल की एक सुन्दर स्त्री 

(c) बंगाल का मंदिर 

(d) बंगाल की चौराहा 


14. जीवनानन्द दास का जन्म कब हुआ ? 

(a) 1897 ई. में 

(b) 1989 ई. में 

(c) 1899 ई. में

(d) 1900 ई. में 


15. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता है: 

(a) राष्ट्रीय चेतना की

(b) राष्ट्रीय धरोहर की 

(c) राष्ट्रीय आवाम की 

(d) राष्ट्रीय सत्ता की 


16. “जीवनानन्द दास’ है । 

(a) कथाकार 

(b) नाट्यकार 

(c) उपन्यासकार 

(d) साहित्यकार 


17. कवि मृत्योपरान्त कहाँ आने की लालसा रखता है ? 

(a) मातृभूमि बंगाल में 

(b) मातृभूमि की नदियों किनारे 

(c) (a) और (b) दोनों 

(d) इनमें कोई नहीं 


18. किसने जीवनानन्द दास की बहुप्रशंसित और प्रसिद्ध कविता का हिन्दी में अनुवाद किया ? 

(a) अनामिका 

(b) प्रयाग शुक्ल 

(c) सुमित्रानन्दन पंत 

(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ 


19. “लौटकर आऊँगा फिर’ कविता किस कवि द्वारा भाषांतरित की गई है ? 

(a) जीवनानंद दास 

(b) विनोद कुमार शुक्ल 

(c) प्रयाग शुक्ल 

(d) कुँवर नारायण 


20. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवींद्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है ? 

(a) मनविहगम 

(b) वनलता सेन 

(c) रुपसी बंग्ला 

(d) झरा पालक 


21. कवि किस प्रकार के चावल का वर्णन करता है ? 

(a) नया 

(b) भूना हुआ 

(c) उबला हुआ 

(d) टूटा हुआ 


22. कवि अगले जन्म में बनना नहीं चाहता है : 

(a) मनुष्य 

(b) जानवर 

(c) पक्षी 

(d) ‘a’ एवं ‘b’दोनों 


23. पक्षी अपने घर कब लौटते हैं : 

(a) शाम को 

(b) रात को 

(c) सुबह को 

(d) दोपहर को 


24. ‘गंध जहाँ होगी ही भरी, घास की’ किस कवि की पंक्ति है ? 

(a) वीरेन डंगवाल 

(b) जीवनानंद दास 

(c) अनामिका 

(d) कुँवर नारायण 

matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question, bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2021

S.N   10TH (MATRIC) EXAM 2021
1. 📘 SCIENCE (विज्ञान)   
2. 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान)  
3. 📒 MATH (गणित)
4. 📓 HINDI (हिन्दी)
5. 📗 NON-HINDI (अहिन्दी)
6. 📔 MAITHILI (मैथिली)
7. 📙 SANSKRIT (संस्कृत)   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *