Class 10th Hindi-हिंदी-Objective Matric [कक्षा-10]

Bihar Board Class 10th Hindi Objective Question 2021

Bihar Board Class 10th Hindi Objective Question 2021

कक्षा-10

हिन्दी [ गोधुली ]

पद्य-खण्ड 

Godhuli Padhkhand VVI Objective Class 10, Hindi VVI Objective Class 10 2021, Hindi VVI Objective Class 10, हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, matric ka question 2021, godhuli part 2, godhuli bhag 2 solutions pdf, class 10 hindi solution bihar board, bseb class 10 hindi notes, 2021 ka matric ka question, matric ka hindi ka question, matric ka question, 10th hindi objective question

10. अक्षर ज्ञान

 

1. ‘बीजाक्षर’ किसकी कृति है ? 

(a) कृष्णा सोबती 

(b) अर्चना वर्मा 

(c) अनामिका 

(d) स्नेहलता 


2. “गलत पते की चिट्ठी’ किस विधा की कृति है ? 

(a) उपन्यास 

(b) काव्य संकलन 

(c) निबंध 

(d) कहानी 


3. ‘अनुष्टुप’ किसकी कृति है ? 

(a) विवेकी राय 

(b) अमरकांत 

(c) निरूपमा सेवती 

(d) अनामिका 


4. ‘अक्षर-ज्ञान’ शीर्षक कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है ? 

(a) स्त्री मनोविज्ञान 

(b) बाल मनोविज्ञान 

(c) वृद्ध मनोविज्ञान 

(d) किशोर मनोविज्ञान 


5. ‘अज्ञर-ज्ञान’ किसकी रचना है ? 

(a) सुमित्रानंदन पंत 

(b) रामधारी सिंह दिनकर 

(c) रेनर मारिया रिल्के 

(d) अनामिका 


6. अनामिका किस काल की कवयित्री हैं ? 

(a) रीतिकाल 

(b) भक्तिकाल 

(c) समकालीन 

(d) आदिकाल 


7. चौखटे में बेटे का क्या नहीं अँटता है ? 

(a) क 

(b) ख

(c) ग 

(d) घ 


8. बच्चा कहाँ आकर थमक जाता है ? 

(a) ‘ख’ पर 

(b) ‘ग’ पर 

(c) ‘घ’ पर 

(d) ‘ङ’ पर 


9. अबोध बालक के अक्षर पाटी पर क्या नहीं अँटता ? 

(a) ‘क’

(b) ‘ख’ 

(c) ‘ङ’ 

(d) ‘ब’ 


10. किसका ध्यान ‘क’ लिखते समय कबूतर पर होता है ? 

(a) कवयित्री 

(b) अबोध बालक 

(c) ज्ञानी 

(d) इनमें से कोई नहीं 


11. बालक ‘ङ’ के ‘ड’ को क्या समझता है ? 

(a) माँ 

(c) कवि 

(b) बालक 

(d) इनमें से कोई नहीं 


12. कविता ‘अक्षर-ज्ञान’ में ‘ङ’ को क्या कहा गया है ? 

(a) भाई-बहन 

(b) माँ-बेटा 

(c) पिता-पुत्र 

(d) इनमें से कोई नहीं 


13. खालिस (खरा या शुद्ध) बेचैनी किसकी है ? 

(a) माँ की 

(b) पिता की 

(c) बेटे की 

(d) इनमें कोई नहीं 


14. कविता में ‘घ’ से किसका बोध कराया गया है ? 

(a) घड़ी 

(b) घमंड 

(c) घंटी 

(d) घड़ा 


15. कवयित्री अनामिका ने इसमें से किसका सम्पादन किया ? 

(a) कहती है औरतें 

(b) गलत पते की चिट्ठी 

(c) बीजाक्षर 

(d) अनुष्टुप 


16. कवयित्री अनामिका की आलोचनात्मक लेखन है : 

(a) कहती है औरतें 

(b) स्त्रीत्व का मानचित्र 

(c) मातृत्व 

(d) आज की नारी 


17. कवयित्री अनामिका को किस सम्मान से सम्मानित किया गया ? 

(a) राष्ट्रभाषा परिषद् पुरस्कार 

(b) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार 

(c) गिरजा कु० माथुर पुरस्कार 

(d) इनमें सभी 


18. कवयित्री द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई आलोचनात्मक लेखन है : 

(a) मेमोरिबल पोएट्री 

(b) पोस्ट-एलिएट पोएट्री 

(c) ट्रथ पोएट्री 

(d) इनमें सभी 


19. विफलता पर छलक पड़ते हैं : 

(a) आँसू 

(b) ‘क’ 

(c) पानी 

(d) ‘ख’ 


20. सृष्टि की विकास-कथा का प्रथमाक्षर क्या है ? 

(a) सफलता की पहली मुस्कान 

(b) विफलता के परिणामस्वरूप उत्पन्न क्रोध 

(c) विफलता पर छलके आँसू 

(d) सफलता पर उमड़ा उत्साह 


21. अनामिका का जन्म कब हुआ ? 

(a) 7 अप्रैल, 1959 को 

(b) 17 मई, 1960 को 

(c) 7 अगस्त, 1961 को 

(d) 17 सितम्बर, 1962 को 


22. अनामिका का जन्म कहाँ हुआ ? 

(a) समस्तीपुर, बिहार 

(b) मुजफ्फरपुर, बिहार 

(c) सोनपुर, बिहार 

(d) धरमपुर, बिहार 


23. अनामिका के पिता का नाम था : 

(a) श्यामनंदन किशोर 

(b) रामानन्द तिवारी 

(c) बृजानन्द माथुर 

(d) दामोदर अग्रवाल 


24. ‘खालिस’ शब्द है : 

(a) ग्रीक 

(b) फारसी 

(c) अरबी 

(d) देवनागरी 


25. ङ वर्ण है: 

(a) संयुक्त वर्ण 

(b) अन्त:स्थ वर्ण 

(c) द्विगुण वर्ण 

(d) नासिक्य वर्ण 


26. हिन्दी किस लिपि में लिखा जाता है : 

(a) गुरुमुखी 

(b) देवनागरी 

(c) खरोष्ट  

(d) ब्राह्मणी 


27. कविता में बच्चों को ख से क्या याद आ रहा है ? 

(a) खरगोश 

(b) खाना 

(c) खत्म 

(d) खौलना 


28. कौन-सा वर्ण माँ के गोद में बैठा हुआ प्रतीत होता है ? 

(a) ङ 

(b) ढ़ 

(c) ड़ 

(d) न 


29. खलिश का अर्थ है : 

(a) इच्छा 

(b) बेचैनी 

(c) रूकना 

(d) वैर 


30. ‘प्रथमाक्षर’ का विपरीतार्थक है: 

(a) अंत्याक्षर 

(b) प्रलय 

(c) अवरत 

(d) मुस्कान 

matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question, bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2021

S.N   10TH (MATRIC) EXAM 2021
1. 📘 SCIENCE (विज्ञान)   
2. 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान)  
3. 📒 MATH (गणित)
4. 📓 HINDI (हिन्दी)
5. 📗 NON-HINDI (अहिन्दी)
6. 📔 MAITHILI (मैथिली)
7. 📙 SANSKRIT (संस्कृत)   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *