Class 10th Hindi-हिंदी-Objective Matric [कक्षा-10]

5. धरती कब तक घूमेगी VVI Objective

हिंदी [ कक्षा –10 ]

वर्णिका, भाग –

5. धरती कब तक घूमेगी

Hindi Varnika VVI Objetive Class 10, Hindi Varnika, dahi wali mangamma, varnika bhag 2, Varnika book, matric ka question, hindi godhuli bhag 2, hindi ka question

1. ‘धरती कब तक घूमेगी’ शीर्षक कहानी का कहानीकार कौन है ? 

(a) श्री निवास 

(b) सुजाता 

(c) साँवर दइया 

(d) सातकोड़ी होता 


2. ‘धरती कब तक घूमेगी’ शीर्षक कहानी का प्रमुख पात्र, कौन है ?

(a) पाप्पाति 

(b) मंगम्मा 

(c) लक्ष्मी 

(d) सीता 


3. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहाँ की कहानी है ?

(a) बिहार 

(b) गुजरात 

(c) राजस्थान 

(d) उड़ीसा 


4. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी में किसको प्रधानता दी गई है।

(a) नारी 

(b) पुरुष 

(c) बच्चों 

(d) कोई नहीं 


5. सीता के बड़े लड़के का क्या नाम था ? 

(a) कैलास 

(b) नारायण 

(c) गोविन्द 

(d) बिज्जू 


6. सीता के कितने लड़के थे ? 

(a) दो                    

(b) तीन 

(c) चार                  

(d) पाँच 


7. होली किस महीने में होता है ?

(a) चैत में 

(b) फाल्गुन में 

(c) पौष में 

(d) वैशाख में 


8. कैलास की पत्नी का नाम क्या था ?

(a) राधा 

(b) लक्ष्मी 

(c) सवीता 

(d) कविता 


9. सीता के सबसे छोटे लड़के का नाम क्या था : 

(a) बिज्जू 

(b) कैलास 

(c) नारायण 

(d) हरि 


10. नारायण की पत्नी का नाम क्या था ? 

(a) राधा 

(b) लक्ष्मी 

(c) भंवरी 

(d) पुष्पा 


11. बिज्जू की पत्नी का नाम क्या था ? 

(a) राधा 

(b) भँवरी 

(c) पुष्पा 

(d) लक्ष्मी 


12. सीता के अनुसार क्या सिकुड़ गया है ? 

(a) घर 

(b) गाँव 

(c) आकाश 

(d) धरती 


13. कैलास ने अपनी माँ (सीता) को कितने रुपए प्रति माह देने के लिए कहा ? 

(a) 50 रुपया 

(b) 100 रुपया 

(c) 60 रुपया 

(d) 80 रुपया 


14. किसके भीतर आँसुओं का समुद्र भर गया : 

(a) सीता के 

(b) कैलास के 

(c) राधा के 

(d) बिज्जू के 


15. नारायण की पत्नी अपने लड़के के जन्मदिन पर सीता को क्या भेजी थी : 

(a) रसमलाई 

(b) पुआ 

(c) हलवा 

(d) बचका 


16. सीता कितने-कितने दिन एक लड़के के पास रहती थी : 

(a) एक-एक महीना 

(b) दो-दो महीना 

(c) तीन-तीन महीना 

(d) चार-चार महीना 


17. राधा ने सीता के लिए क्या बनाया था ?

(a) पुआ 

(b) दाल का हलुआ 

(c) पुड़ी 

(d) मिठाई 


18. सीता अपने को मानती है : 

(a) भिखारिन

(b) बेकार

(c) समझदार

(d) दुःखी


19. तीन बेटे की माँ है : 

(a) मंगम्मा 

(b) सीता 

(c) लक्ष्मी 

(d) पाप्पाति 


20. साँवर दइया …” भाषा के सफल कहानीकार हैं। 

(a) हिन्दी 

(b) मराठी 

(c) गुजराती 

(d) राजस्थानी 


21. कैलास ने अपने भाइयों को कब बुलाया ?

(a) सुबह में 

(b) शाम में 

(c) रात में 

(d) दोपहर में 


22. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है ? 

(a) गोपाल दास नागर 

(b) साँवर दइया 

(c) के ए० जमुना 

(d) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र 

Godhuli Padhkhand VVI Objective Class 10, Hindi VVI Objective Class 10 2021, Hindi VVI Objective Class 10, हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, matric ka question 2021, godhuli part 2, godhuli bhag 2 solutions pdf, class 10 hindi solution bihar board, bseb class 10 hindi notes, 2021 ka matric ka question, matric ka hindi ka question, matric ka question, 10th hindi objective question

S.N   10TH (MATRIC) EXAM 2021
1. 📘 SCIENCE (विज्ञान)   
2. 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान)  
3. 📒 MATH (गणित)
4. 📓 HINDI (हिन्दी)
5. 📗 NON-HINDI (अहिन्दी)
6. 📔 MAITHILI (मैथिली)
7. 📙 SANSKRIT (संस्कृत)   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *