Indian Polity
Gk Most Important Questions for ITI Entrance Exam
Bihar iti model paper 2021, Bihar iti gk question 2021, bihar iti book pdf 2021, bihar iti book 2021 pdf download, bihar iti question paper 2021 pdf download in hindi , bihar iti question bank 2021, Bihar ITI 2021 Question in Hindi, bihar iti vvi gk questions 2021
1. भारत गणतंत्र बना –
(A) 1946 में
(B) 1947 में
(C) 1949 में
(D) 1950 में
2. स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) एस. राधाकृष्णन Bihar ITI 2021 Question in Hindi
3. ‘वन्दे मातरम्‘ के प्रथम संपादक कौन थे ?
(A) अरविन्द घोष
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
(D) रासबिहारी बोस
4. भारत सरकार ने राष्ट्रगान को कब स्वीकार किया था ?
(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 24 जनवरी, 1950
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 24 नवम्बर, 1949
5. उच्चतम न्यायालय में भारत की प्रथम महिला न्यायाधीश बनी –
(A) विजयालक्ष्मी पंडित
(B) उषा मेहता
(C) सुधा कुलकर्णी
(D) एम. फातिमा बीबी
6. किसी विधेयक के धन विधेयक होने का निर्णय कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) केन्द्रीय मंत्रिमंडल
7. भारतीय संविधान में ‘मूल कर्तव्यों के प्रावधान की संस्तुति निम्नलिखित में से किसने की थी ?
(A) ठक्कर आयोग ने
(B) आयंगर समिति ने
(C) बलवंत राय मेहता समिति ने
(D) स्वर्ण सिंह समिति ने
8. आपातकाल की घोषणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में निहित है ?
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-368
(D) अनुच्छेद-370
9. राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्वों का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 33 से 48
(B) अनुच्छेद 36 से 51
(C) अनुच्छेद 39 से 54
(D) अनुच्छेद 41 से 56
10. किस राज्य में सबसे पहले ‘पंचायती राज‘ प्रारम्भ किया गया ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
11. निम्नलिखित में से किसे उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने का अधिकार प्राप्त है ?
(A) लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को
(B) लोकसभा तथा राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों को
(C) लोकसभा तथा राज्यसभा के सभी सदस्यों को
(D) केवल राज्यसभा के सदस्यों को
12. संविधान की VIIIवीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं में निम्नांकित कौन-सी भाषा बोलने वाले सर्वाधिक हैं ?
(A) बांग्ला
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) तेलुगू
13. भारतीय संविधान के अनुसार भारत एक —
(A) संघीय राज्य है
(B) एकल राज्य है
(C) राज्य संघ है
(D) अर्द्ध-संघीय राज्य है
14. मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है ?
(A) मंत्रिपरिषद्
(B) सिर्फ केन्द्रीय मंत्रीगण
(C) केन्द्रीय मंत्रीगण एवं राज्य मंत्रीगण
(D) सभी मंत्री
15. भारत के राष्ट्रपति को ऑफिस से हटाया जा सकता है –
(A) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(C) संसद द्वारा
(D) लोकसभा द्वारा
16. कोई भी व्यक्ति लोक सभा का चुनाव लड़ सकता है, यदि उसकी आयु हो –
(A) 30 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 25 वर्ष
17. राज्य सरकार को बर्खास्त किया जा सकता है ?
(A) राज्यपाल की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(B) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(C) राज्यपाल द्वारा
(D) प्रधानमंत्री द्वारा
18. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है ?
(A) राजदूत
(B) प्रधानमंत्री
(C) महान्यायवादी
(D) भारत के उप-राष्ट्रपति
19. भारत के रक्षा-सैन्यबलों के सर्वोच्च सेनापति होते हैं –
(A) राष्ट्रपति
(B) रक्षा मंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) थल सेनाध्यक्ष
20. भारतीय संविधान के अनुसार राज्य का अधिशासी प्रधान कौन होता है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
21. ‘पंचायती राज‘ की शुरूआत हुई –
(A) 1952 में
(B) 1947 में
(C) 1979 में
(D) 1959 में
22. ग्राम पंचायत प्रधान ‘सरपंच‘ का चुनाव किया जाता है –
(A) ग्राम सभा द्वारा
(B) ग्राम के नागरिकों के ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा
(C) ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा उनके बीच से
(D) चुने नहीं बल्कि जिलाधीश के नामांकन द्वारा
23. प्रजातंत्र का अर्थ है –
(A) जनता का शासन
(B) कोई व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है
(C) प्रत्येक व्यक्ति को सरकार में बोलने का अधिकार है
(D) प्रत्येक व्यक्ति को मूलभूत अधिकारों से लाभ उठाने का अधिकार है
24. भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी –
(A) 2 अक्टूबर, 1869
(B) 14 नवम्बर, 1889
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 26 जनवरी, 1950
25. यदि हमारे माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से कोई एक भारतीय नागरिक हैं, तो हम हो जाते है –
(A) जन्मजात नागरिक
(B) प्राप्त की हुई नागरिकता
(C) विदेशी नागरिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Bihar iti gk question 2021, iti entrance exam vvi question 2021, bihar iti question bank 2021, Bihar ITI Question Bank PDF Download, Bihar iti question 2021, Bihar ITI Question Bank 2021 PDF, bihar iti question bank pdf download, Bihar ITI Model Paper 2021 pdf, Bihar ITI Question Bank 2021, iti ka question bank, bihar iti gk question 2021, iti gk question in hindi, Bihar iti model paper 2021,bihar iti book pdf download 2021,bihar iti book pdf 2021,bihar iti book 2021 pdf download, bihar iti question paper 2021 pdf download in hindi ,bihar iti question bank 2021