ITI ITI Important GK Latest Updates

Indian Polity

Gk Most Important Questions for ITI Entrance Exam


ITI Entrance Exam Question General Knowledge Previous Year Objective MCQ Question, ITI Exam VVI GK Question ITI Previous Years Paper  

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा पिछले कुछ  साल में काफी बार पूछे हुए प्रशन सेट सामान्य ज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 


1. लोकतांत्रिक सरकार वह शासन व्यवस्था है जिसमें –

(A) सामान्य नागरिकों की भागीदारी होती है 

(B) सामान्य नागरिकों की भागीदारी नहीं होती 

(C) तानाशाही शक्तियाँ हावी होती हैं 

(D) कोई संविधान नहीं होता है 

Correct Answer
(A) सामान्य नागरिकों की भागीदारी होती है


2. बड़े नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्थाएँ कहलाती हैं –

(A) नगर निगम 

(B) ग्राम सभा 

(C) पंचायत 

(D) जिला परिषद् 

Correct Answer
(A) नगर निगम




3. पंचायत समिति के प्रशासन का प्रबन्ध एक सरकारी अफसर करता है, जिसे कहते हैं –

(A) प्रखण्ड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ) 

(B) डिप्टी कमिश्नर 

(C) म्यूनिसिपल कमिश्नर 

(D) सरपंच 

Correct Answer
(A) प्रखण्ड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ)


4. भारतीय संविधान के जनक हैं –

(A) बाल गंगाधर तिलक 

(B) सुभाष चन्द्र बोस 

(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर 

(D) डा. राजेन्द्र प्रसाद 

Correct Answer
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर


5. भारतीय संविधान ने भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये हैं ? 

(A) दो 

(B) चार 

(C) छह 

(D) आठ 

Correct Answer
(C) छह


6. 14 वर्ष से कम आयु के बहुत से गरीब बच्चे पटाखे बनानेवाले कारखानों में काम करते हैं; इन कारखानों में बच्चों को काम देने से किस मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है

(A) समानता का अधिकार 

(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार 

(C) स्वतंत्रता का अधिकार 

(D) संस्कृति तथा शिक्षा सम्बन्धी अधिकार

Correct Answer
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार

7. लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल है –

(A) तीन साल 

(B) चार साल 

(C) पांच साल 

(D) छह साल 

Correct Answer
(C) पांच साल


8. भारत के राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलवाता है

(A) चीफ इलेक्शन कमिश्नर 

(B) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश 

(C) चीफ मिनिस्टर (मुख्यमंत्री) 

(D) प्राइम मिनिस्टर (प्रधानमंत्री)

Correct Answer
(B) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

9. भारत में उपभोक्ता अधिनियम कब पारित किया गया

(A) 1983 में 

(B) 1986 में 

(C) 1995 में 

(D) 1997 में  

Correct Answer
(B) 1986 में




10. संविधान का 74वाँ संशोधन सम्बन्धित है –

(A) पंचायती राज से 

(B) राजनीतिक दल-बदल से 

(C) मतदाता की उम्र घटाकर 18 वर्ष करने से 

(D) शहरी स्थानीय संस्थाओं से 

Correct Answer
(D) शहरी स्थानीय संस्थाओं से


11. वह सही कालक्रम पहचानिए जिसमें निम्नलिखित | व्यक्तियों ने बिहार के मुख्यमंत्री का पद सम्भाला –

(A) डा. जगन्नाथ मिश्र, सत्येन्द्र नारायण सिंह, भागवत झा आजाद, बिन्देश्वरी दूबे 

(B) डॉ. जगन्नाथ मिश्र, बिन्देश्वरी दूबे, भागवत झा आजाद, सत्येन्द्र नारायण सिंह 

(C) बिन्देश्वरी दूबे, डॉ. जगन्नाथ मिश्र, सत्येन्द्र नारायण सिंह, भागवत झा आजाद  

(D) बिन्देश्वरी दूबे, भागवत झा आजाद, सत्येन्द्र नारायण सिंह, डॉ. जगन्नाथ मिश्र 

Correct Answer
(B)


12. राष्ट्रीय गान जन गण मनके प्रणेता थे –

(A) बंकिम चन्द्र चटजी 

(B) सुब्रह्मण्यम भारती 

(C) सरोजिनी नायडू 

(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर

Correct Answer
(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर

13. जिस संवैधानिक संशोधन के अन्तर्गत सिक्किम का भारतीय संघ में 22 वें राज्य के रूप में विलय हुआ, वह था –

(A) 36वां                                    

(B) 42वां 

(C) 48वां                                    

(D) 50वां 

Correct Answer
(A) 36वां


14. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे

(A) राजेन्द्र प्रसाद 

(B) जवाहरलाल नेहरू 

(C) मौलाना आजाद 

(D) वल्लभ भाई पटेल 

Correct Answer
(A) राजेन्द्र प्रसाद


15. केन्द्रीय मंत्रिमंडल को किन परिस्थितियों में त्यागपत्र देना पड़ता है

(A) अभियोग लगने पर 

(B) बहुमत खोने पर 

(C) राष्ट्रपति की सलाह पर 

(D) नेता के निधन होने पर 

Correct Answer
(B) बहुमत खोने पर




16. भारत गणराज्य कब बना ? 

(A) 1947 में 

(B) 1950 में 

(C) 1952 में 

(D) 1954 में 

Correct Answer
(B) 1950 में


17. भारत क्या है

(A) एक गणराज्य 

(B) एक संघराज्य 

(C) एक धर्मनिरपेक्ष राज्य 

(D) इनमें से सभी

Correct Answer
(D) इनमें से सभी

18. भारत के उपराष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलवाता है

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश 

(B) राष्ट्रपति 

(C) लोकसभा अध्यक्ष 

(D) प्रधानमंत्री 

Correct Answer
(B) राष्ट्रपति


19. राज्य सभा में चुने जाने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है

(A) 21 वर्ष 

(B) 25 वर्ष 

(C) 30 वर्ष 

(D)35 वर्ष 

Correct Answer
(C) 30 वर्ष


20. विभिन्न राजनैतिक दलों की स्वीकृति राष्ट्रीय पार्टी अथवा प्रादेशिक पार्टी के रूप में कौन प्रदान करता है

(A) राष्ट्रपति 

(B) चुनाव आयोग 

(C) संसद 

(D) चुनाव आयोग के साथ परामर्श कर राष्ट्रपति 

Correct Answer
(B) चुनाव आयोग


21. बिहार में लोक सभा की कुल सीटें हैं –

(A) 40 

(B) 54 

(C) 52 

(D) 53 

Correct Answer
(A) 40


22. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म स्थान है –

(A) बिहार में 

(B) मध्य प्रदेश में 

(C) उत्तर प्रदेश में 

(D) राजस्थान में 

Correct Answer
(B) मध्य प्रदेश में


23. राज्य सभा के सदस्य होने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम उम्र होनी चाहिए – 

(A) 25 वर्ष 

(B) 27 वर्ष 

(C) 28 वर्ष 

(D) 30 वर्ष 

Correct Answer
(D) 30 वर्ष


24. भारत में केन्द्र-शासित प्रदेशों की संख्या है –

(A) 5 

(B) 6 

(C) 7 

(D) 8 

Correct Answer
(C) 7


25. स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे

(A) जवाहरलाल नेहरू 

(B) महात्मा गांधी 

(C) अबुल कलाम आजाद 

(D) डा. राजेन्द्र प्रसाद 

Correct Answer
(C) अबुल कलाम आजाद


आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा  ITI Exam GK Previous year Question paper& Chapter Wise

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा 2021 Exams Objective Question on Latest Pattern आईटीआई प्रतियोगता  प्रवेश परीक्षा 2021 VVI प्रशन और उत्तर

आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam question paper 2021 pdf download, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam pass marks 2021, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam answer key 2021, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam ka question, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam previous year question paper, आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam, all india आईटीआई प्रतियोगता परीक्षा ITI Exam 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *