8. जित-जित मैं निरखत हूँ VVI Objective Questions
8. जित-जित मैं निरखत हूँ
[ Hindi (Godhuli) Part – 2 VVI Objective Questions ]
हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, matric ka question 2021, godhuli part 2, godhuli bhag 2 solutions pdf, class 10 hindi solution bihar board, bseb class 10 hindi notes, 2021 ka matric ka question, matric ka hindi ka question, matric ka question
1. जित-जित मैं निरखत हूँ है :
(a) कहानी
(b) निबंध
(c) ललित रचना
(d) साक्षात्कार
2. बिरजू महाराज के बहनों का जन्म हुआ था :
(a) रामपुर में
(b) बीकानेर में
(c) जौनपुर में
(d) दुलारपुर में
3. बिरजू को क्या पहनने का बहुत शौक था :
(a) घड़ी
(b) टोपी
(c) चश्मा
(d) अंगूठी
4. हिन्दूस्तान डांस अकादमी में थीं :
(a) कपिला जी
(b) लीला कृपलानी
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
5. बिरजू कितने साल के थे, जब उनकी पिता की मृत्यु हुई थी :
(a) 8 साल के
(b) 9 साल के
(c) 10 साल के
(d) 72 साल के
6. बिरजू ने अपने पिता के साथ आखिरी प्रोग्राम कहाँ पर किया था ?
(a) मैनपुरी में
(b) जोधपुर में
(c) जौनपुर में
(d) उदयपुर में
7. शागिर्द का अर्थ है :
(a) राही
(b) दोस्त
(c) शिष्य
(d) अपना
8. पंडित बिरजू महाराज हैं
(a) गायक
(b) लेखक
(c) कहानीकार
(d) नर्तक
9. बिरजू महाराज का साक्षात्कार किसने लिया है ?
(a) रश्मि वाजपेयी
(b) शाश्वती
(c) दीपा
(d) अर्चना
10. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) इलाहाबाद
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) पटना
11. पंडित बिरजू महाराज किस लड़के को डांस सिखाते थे ?
(a) राधेश्याम बागला
(b) गौरीशंकर बागला
(c) सीताराम बागला
(d) राधामोहन बागला
12. इनमें कौन पंडित बिरजू महाराज की शिष्या नहीं थी ?
(a) शाश्वती
(b) रश्मि वाजपेयी
(c) दुर्गा
(d) अनुराधा
13. पंडित बिरजू महाराज की गुरुवाइन कौन थीं ?
(a) उनकी माँ
(b) उनकी चाची
(c) उनकी बहन ।
(d) उनकी मौसी
14. जब पंडित बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादेमी अवार्ड मिला तब उनकी उम्न क्या थी ?
(a) 27 वर्ष
(b) 26 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 24 वर्ष
15. शंभू महाराज बिरजू महाराज के कौन थे ?
(a) मौसा
(b) भाई
(c) पिता
(d) चाचा
16. बिरजू महाराज को ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ कब प्राप्त हुआ ?
(a) 1965 ई. में
(b) 1968 ई. में
(c) 1970 ई. में
(d) 1972 ई. में
17. बिरजू महाराज खुद को किसका शागीर्द मानते थे ?
(a) पिता का
(b) माँ का
(c) मामा का
(d) भाई का
18. बिरजू महाराज की ख्याति किस रूप में है ?
(a) शहनाईवादक
(b) नर्तक
(c) तबलावादक
(d) संगीतकार
19. बिरजू महाराज किस शैली के नर्तक हैं ?
(a) कथक
(b) मणिपुरी
(c) कुचिपुड़ी
(b) कारबा
20. बिरजू महाराज का संबंध किस घराने से है ?
(a) लखनऊ
(b) डुमराँव
(c) बनारस
(d) किसी से भी नहीं
21. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ था ?
(a) 4 जनवरी, 1938
(b) 4 फरवरी, 1938
(c) 4 मार्च, 1938
(d) 4 अप्रैल, 1938
22. बिरजू महाराज के पिता क्या थे ?
(a) प्रसिद्ध संगीतज्ञ
(b) प्रसिद्ध नाट्यकार
(c) प्रसिद्ध कलाप्रेमी
(d) प्रसिद्ध नर्तक
23. बिरजू महाराज को प्रारंभिक शिक्षा किससे प्राप्त हुई थी ?
(a) पिताजी से
(b) माताजी से
(c) कपिलाजी से
(d) इनमें से सभी
24. बिरजू महाराज का संबंध है :
(a)”बाँसुरी वादन से
(b) तबला वादन से
(c) कत्थक नृत्य से
(d) संतूर वादनं से
25. किस उम्र में बिरजू महाराज नृत्यकला में पारंगत हो गए ?
(a) 7 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 10 वर्ष
26. बिरजू महाराज की पहली शिष्या थी :
(a) दुर्गा
(b) अनुराधा
(c) रश्मि
(d) रमा
27. इबादत का अर्थ है :
(a) उपासना
(b) इठलाना
(d) ईख
(c) ईंट
28. किसने शास्त्रीय नृत्यकला को गति और चमक प्रदान की ?
(a) रश्चिम वाजपेयी
(b) बिरजू महाराज
(c) कपिलाजी
(d) इनमें से कोई नहीं
29. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस पीढ़ी के कलाकार थे ?
(a) छठी पीढ़ी
(b) सातवीं पीढ़ी
(c) नौवीं पीढ़ी
(d) आठवीं पीढी
30. बिरजू महाराज के किस उम्र के पड़ाव पर उनकी पिताजी की मृत्यु हो गई ?
(a) 11 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 9 वर्ष
(d) 8 वर्ष
31. बिरजू महाराज को ‘संगीत भारती’ से जोड़ने में किनका योगदान था ?
(a) पिताजी का
(b) माताजी का
(c) कपिलाजी का
(d) इनमें से कोई नहीं
32. बिरजू महाराज की कितनी संतानें थीं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) इनमें से कोई नहीं
matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question, bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2021
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |