Class 10th Hindi-हिंदी-Objective Matric [कक्षा-10]

Godhuli Part 2 VVI Objective Question 2021

7. परम्परा का मूल्यांकन VVI Objective Questions

हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, matric ka question 2021, godhuli part 2, godhuli bhag 2 solutions pdf, class 10 hindi solution bihar board, bseb class 10 hindi notes, 2021 ka matric ka question, matric ka hindi ka question, matric ka question

7. परम्परा का मूल्यांकन

[ Hindi (Godhuli) Part – 2 VVI Objective Questions ]

1. वह विचार धारा जो चेतना या भाव को मूल पदार्थ मानती हो, कहते है : 

(a) मार्क्सवाद 

(b) निर्विवाद 

(c) समाजवाद 

(d) भौतिकवाद 

2. सारे यूरोप के लोग किस सभ्यता से प्रभावित थे : 

(a) क्रीट की सभ्यता से 

(b) मिस्र की सभ्यता से 

(c) एथेन्स की सभ्यता से 

(d) इनमें से सभी 

3. शेली और बायरन कहाँ के थे ? 

(a) अमेरिका के 

(b) यूनान के 

(c) अफ्रीका के 

(d) भारत के 

4. जारशाही शासन का संबंध था : 

(a) मिस्र से 

(b) रूस से 

(c) इटली से 

(d) इजराइल से 

5. रूस की क्रांति कब हुई थी : 

(a) 1916 ई० में 

(b) 1917 ई० में 

(c) 1921 ई० में 

(d) 1920 ई. में 

6. व्यास जी और वाल्मीकि जी की रचना है क्रमशः   

(a) गीता-रामायण 

(b) उपनिषद-महाभारत 

(c) रामायण-महाभारत 

(d) महाभारत-रामायण 

7. परम्परा का मूल्यांकन किसकी पुस्तक है ? 

(a) रामविलास शर्मा 

(b) नामवर सिंह 

(c) जगदीश गुप्त 

(d) डॉ० नगेंद्र 

8. प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है : 

(a) घर्म के ज्ञान से 

(b) साहित्य की परम्परा के ज्ञान से 

(c) कला के ज्ञान से 

(d) इतिहास के ज्ञान से 

9. सभ्यता का हर स्तर क्या नहीं होता ? 

(a) धर्मयुद्ध 

(b) कर्मयुद्ध 

(c) वर्गयुद्ध 

(d) द्वंद्वयुद्ध 

10. साहित्य सापेक्ष रूप में क्या होता है ? 

(a) पराधीन 

(b) जड़ 

(c) परतंत्र 

(d) स्वाधीन

11. एथेंस किस महादेश में है ? 

(a) यूरोप 

(b) एशिया 

(c) अमेरिका 

(d) ऑस्ट्रेलिया

12. बायरन किस भाषा के कवि हैं ? 

(a) हिन्दी 

(b) संस्कृत 

(c) अँगरेजी 

(d) फ्रेंच 

13. “निराला की साहित्य साधना’ किसकी कृति है ? 

(a) दूधनाथ सिंह 

(b) रघुवीर सहाय 

(c) रामविलास शर्मा 

(d) मुक्तिबोध

14. ‘परम्परा का मूल्यांकन’ निबंध किस पुस्तक से संकलित हैं ? 

(a) भाषा और समाज 

(b) परम्परा का मूल्यांकन 

(c) भारत की भाषा समस्या 

(d) प्रेमचन्द्र और उनका युग

15. दूसरों की नकल कर लिखा गया साहित्य कैसा होता है ?

(a) उत्तम 

(b) मध्यम 

(c) अधम 

(d) व्यंग्य 

16. रफाल, लियोनार्दो दा विंदी और ऐंजलो किसकी देन हैं ? 

(a) इंग्लैंड की 

(b) फ्रांस की 

(c) इटली की 

(d) यूनान की 

17. शेक्सपीयर कौन थे ? 

(a) नाटककार 

(b) कहानीकार 

(c) उपन्यासकार 

(d) निबन्धकार 

18. “निराला की साहित्य साधना’ कितने खण्डों में रचित की गई है ? 

(a) 2 खण्डों में 

(b) 3 खण्डों में 

(c) 4 खण्डों में 

(d) 5 खण्डों में 

19. इस कहानी के लेखक रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ ? 

(a) 10 अक्टूबर, 1912 

(b) 12 अक्टूबर, 1914 

(c) 14 अक्टूबर, 1916

(d) 16 अक्टूबर, 1918 

20. इस कहानी के लेखक राम विलास शर्मा का जन्म कहाँ हुआ ? 

(a) नन्दगाँव, मथुरा 

(b) हरनौत, बिहार 

(c) ऊँचगाँव, सानी 

(d) इनमें से कोई नहीं 

21. ‘प्रेमचन्द और उनका युग’ किनकी रचना है ? 

(a) प्रेमचन्द 

(b) डॉ. रामविलास शर्मा 

(c) दिनकर 

(d) डॉ. मुरली मनोहर जोशी

22. सभ्यता का हर स्तर क्या नहीं होता ? 

(a) धर्मयुद्ध 

(b) कर्मयुद्ध 

(c) वर्गयुद्ध 

(d) इनमें से कोई नहीं 

23. साहित्य सापेक्ष रूप में होती है : 

(a) पराधीन 

(b) स्वाधीन 

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 

24. लैटिन कवि कौन हैं ? 

(a) वर्जिल 

(b) वायरन 

(c) शेक्सपियर 

(d) रेनर मारिया रिल्के 

25. ‘तारसप्तक’ में कितने कवियों की कविताएँ संगृहीत हैं ? 

(a) चार 

(b) पाँच 

(c) छह 

(d) सात 

26. अज्ञेय ने ‘तारसप्तक’ कब सम्पादित किया ? 

(a) 1941 ई० में 

(b) 1943 ई. में 

(c) 1945 ई. में 

(d) 1947 ई० में

27. रामविलास शर्मा को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है ? 

(a) प्रेमचंद और उनका युग 

(b) नयी कविता और अस्तित्ववाद 

(c) निराला की साहित्य साधना 

(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र 

28. ‘आदिम’ का शाब्दिक अर्थ है : 

(a) अति प्राचीन 

(b) अति सुखदायी 

(c) अति सुन्दर 

(d) अति कुरूप

29. ‘भारतेन्दु हरिश्चन्द्र’ किसकी रचना है ?

(a) हरिश्चन्द्र की 

(b) गुणाकर मूले की 

(c) नलिन विलोचन शर्मा की 

(d) डॉ. रामविलास शर्मा की 

30. डॉ. रामविलास शर्मा की मृत्यु कब और कहाँ हुई ? 

(a) 1999, महाराष्ट्र 

(b) 2000, दिल्ली 

(c) 2001, मालदा 

(d) 2002, कानपुर

31. साहित्य की परम्परा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में सम्भव है ? 

(a) सामन्तवादी व्यवस्था 

(b) पूँजीवादी व्यवस्था 

(c) समाजवादी व्यवस्था 

(d) इनमें सभी 

matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question, bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2021

S.N   10TH (MATRIC) EXAM 2021
1. 📘 SCIENCE (विज्ञान)   
2. 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान)  
3. 📒 MATH (गणित)
4. 📓 HINDI (हिन्दी)
5. 📗 NON-HINDI (अहिन्दी)
6. 📔 MAITHILI (मैथिली)
7. 📙 SANSKRIT (संस्कृत)   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *