ITI Important Gs

VVI Question for ITI, Polytechnic and Paramedical Entrance Exam

सामान्य विज्ञान : रसायनशास्त्र (Chemistry)

(आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक एवं पैरामेडिकल)

SET-1


1. मेंडेलीफ के अनुसार तत्वों के गुण आवर्ती फलन होते है ?

(a) परमाणु-भार के .

(b) परमाणु-आयतन के

(c) परमाणु-संख्या के

(d) परमाणु-घनत्व के


2. प्रत्येक आवर्त का अंतिम सदस्य होता है –

(a) एक धातु

(b) एक हैलोजेन

(c) एक निष्क्रिय गैस

(d) एक उपधातु


3. तत्त्वों के भौतिक और रासायनिक गुण- 

(a) उनकी परमाणु-संख्या के आवर्तफलन होते हैं 

(b) उनके द्रवणांक पर निर्भर करते हैं

(c) उनकी संयोजकता के अनुसार बदलते हैं।

(d) उनके घनत्व पर निर्भर करते हैं


4. आवर्त-सारणी में आवों की संख्या होती है –

(a) 2

(b) 8

(c) 7

(d) 18


5. आवर्त-सारणी के उदग्र स्तंभों को –

(a) आवर्त कहते हैं

(b) विद्युत-रासायनिक क्रम कहते हैं

(c) वर्ग कहते हैं 

(d) अधातु कहते हैं


6. आधुनिक आवर्त-सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार है 

(a) परमाणु-संख्या 

(b) परमाणु-द्रव्यमान

(c) परमाणु-आयतन

(d) परमाणु-घनत्व


7. मेंडेलीफ की आवर्त-सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार है

(a) परमाणु-द्रव्यमान (संहति)

(b) परमाणु-संख्या

(c) परमाणु-आयतन

(d) परमाणु-घनत्व


8. निम्नलिखित आवों में किसमें 18 तत्त्व होते हैं ?

(a) प्रथम

(b) तृतीय

(c) चतुर्थ

(d) षष्ठ


9. आवर्त सारणी के VII A के तत्त्व –

(a) हैलोजन कहलाते हैं 

(b) धातुओं के साथ अभिक्रिया नहीं करते हैं

(c) निष्क्रिय गैसों की अपेक्षा दो इलेक्ट्रॉन कम रखती है

(d) अज्ञात तत्त्व है


10. एक तत्त्व की परमाणु संख्या 11 है। आवर्त सारणी के निम्नलिखित आवर्तो  में यह किस आवर्त का तत्त्व है ? 

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5


11. मेंडेलीफ की आवर्त सारणी में –

(a) आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर घनत्व बढ़ता है 

(b) वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर परमाणुओं का कार घटता है 

(c) आवर्त में बाएं से दाएँ जाने पर विद्युत ऋणात्मक गुण बढ़ता है 

(d) वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर धातुई गुण घटता है


12. आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था ?

(a) न्यूलैंड ने

(b) डोबरेनर ने 

(c) मेंडेलीफ ने

(d) मोसले ने 


13. निम्नलिखित तत्त्वों में किसका आयनन विभव सबसे कम है ?

(a) Na

(b) Cs 

(c) F

(d) I


14. निम्नलिखित में कौन-सा सबसे अधिक विद्युत धनात्मक है ?

(a) P

(b) C

(c) Mg

(d) A


15. आवर्त सारणी के चतुर्थ आवर्त में तत्त्वों की संख्या है –

(a) 4

(b) 8 

(c) 16

(d) 18 


16. निम्नांकित में कौन ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों हैं ?

(a) H2O2

(b) KCIO3 

(c) KMnO4

(d) H2


17. रासायनिक समीकरण SnCl2 + Cl2 → SnCl4 में –

(a) SnCl2 ऑक्सीकारक है 

(b) Cl2 ऑक्सीकारक है 

(c) Cl2 अवकारक है 

(d) Cl2क्सीकारक एवं अवकारक दोनों है


17. निम्नांकित में कौन ऑक्सीकरण-अवकरण अभिक्रिया नहीं है ? 

(a) Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2 

(b) 2Na + Cl2 2NaCl 

(c) NaNO3 + H2SO4 NaHSO4 + HNO3

(d) 2FeCl2 + Cl2 2FeCl3


18. निम्नांकित में कौन अवकारक गुण दिखाता है ?

(a) H2SO4

(b) H2

(c) Cl2

(d) HNO3


19. अवकरण वैसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें –

(a) इलेक्ट्रॉन का त्याग होता है 

(b) ऑक्सीजन का संयोग होता है 

(c) विद्युत-ऋणात्मक समूह के अनुपात में वृद्धि होती है 

(d) इलेक्ट्रॉन ग्रहण होता है 


20. अवकरण वैसी रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें –

(a) इलेक्ट्रॉन का त्याग होता है 

(b) इलेक्ट्रॉन ग्रहण होता है 

(c) न तो इलेक्ट्रॉन का त्याग होता है और न ग्रहण 

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं 


 21. अवकारक वैसे पदार्थ हैं जिनमें – 

(a) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृत्ति होती है 

(b) इलेक्ट्रॉन त्याग करने की प्रवृत्ति होती है 

(c) दूसरे यौगिक से ऑक्सीजन लेने की प्रवृत्ति होती है 

(d) दूसरे यौगिकों के विद्युत-धनात्मक तत्त्व का अनुपात बढ़ाने की प्रवृत्ति होती है । 


22. ऑक्सीकारक वैसे पदार्थ हैं जिनमें –

(a) इलेक्ट्रॉत्यागने की प्रवृत्ति होती है 

(b) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृत्ति होती है 

(c) न तो इलेक्ट्रॉन त्याग करने और न ही ग्रहण करने की प्रवृत्ति होती है 

(d) उपर्युक्त में कोई भी सही नहीं है।


23. निम्नांकित अभिक्रियाओं में कौन-सी अभिक्रिया ऑक्सीकरण अवकरण अभिक्रिया नहीं है ? 

(a) H2 + Cl2 → 2HCL

(b) CaCO3 + 2HCl→ CaCl2 + CO2 + H2O 

(c) Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2 

(d) 2Na + Cl2 → 2NaCl 


23. किसी तत्त्व या यौगिक से ऑक्सीजन के संयोग को कहते हैं – 

(a) अवकरण

(b) ऑक्सीकरण 

(c) ऑक्सीकरण

(d) कोई नहीं 


24. Na परमाणु इलेक्ट्रॉन खोकर Na’ बनाता है, इस क्रिया में सोडियम 

की होती है – 

(a) अवकरण

(b) ऑक्सीकरण 

(c) ऑक्सीकरण एवं अवकरण

(d) कोई नहीं


25.  रासायनिक समीकरण C + H20 → Co + H2 में –

(a) जल अवकारक है 

(b) जल ऑक्सीकरक है 

(c) कार्बन ऑक्सीकरक है 

(d) इनमें कोई 


26. SnCl2 है –

(a) ऑक्सीकारक

(b) ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनो 

(c) अकारक 

(d) इनमें से कोई नहीं 


27. ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें तत्त्व की संयोजकता – 

(a) घट जाती है 

(b) बढ़ जाती है 

(c) अपरिवर्तित रहती है 

(d) इनमें से कुछ नहीं होता है


28. अभिक्रिया H2 + I2 → 2HI में किसका ऑक्सीकरण होता है ? 

(a) HI

(b) I2

(c) H2

(d) इनमें से कोई नहीं 


29. अभिक्रिया H2 + Cl2 2HCI में हाइड्रोजन – 

(a) ऑक्सीकारक है

(b) विरंजक है 

(c) अवकारक है

(d) धातु है


30.  Zn + Cu++ → Zn++ + Cu में Cu++ एक- 

(a) ऑक्सीकारक है, क्योंकि इसक़ा ऑक्सीकरण हो रहा है 

(b) अवकारक है, क्योंकि इसका अवकरण हो रहा है 

(c) अवकारक है, क्योंकि इलेक्ट्रॉन त्याग कर रहा है 

(d) ऑक्सीकारक है, क्योंकि यह इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर रहा है 


31. अभिक्रिया Cl2 + 2KI→ I2 + 2KCI में Cl2 है –  

(a) अवकारक

(b) ऑक्सीकारक 

(c) ऑक्सीकारक और अवकारक 

(d) इनमें से कोई नहीं 


32.  यौगिक AB के बनने में तत्त्व A का प्रत्येक परमाणु दो इलेक्ट्रॉनों का त्याग करता है जबकि तत्त्व B का प्रत्येक परमाणु दो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है । बताएँ कि AB के बनने में किस तत्त्व का ऑक्सीकरण होता है – 

(a) A का

(b) B का 

(c) A और B दोनों का

(d) इनमें से कोई नहीं 


33. ऑक्सीकरण-अवकरण अभिक्रिया में

(a) परमाणु के कोर इलेक्ट्रॉन भाग लेते हैं 

(b) परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रॉन भाग लेते हैं 

(c) परमाणु की पहली कक्षा के इलेक्ट्रॉन भाग लेते हैं 

(d) परमाणु के नाभिक भाग लेते हैं 


34. किसी भी अभिक्रिया में ऑक्सीकरण और अवकरण – 

(a) अलग-अलग होते हैं 

(b) एक ही साथ होते हैं

(c) पहले ऑक्सीकरण होता है ब अवकरण 

(d) इनमें से कोई नहीं 


 35. निम्नलिखित में कौनं कथन गलत है ? 

(a) ऑक्सीकरण में इलेक्ट्रॉन का क्षय होता है 

(b) अवकरण में इलेक्ट्रॉन की प्राप्ति होती है 

(c) ऑक्सीकरण ऑक्सीकृत होता है 

(d) अवकारक अवकृत होता है 


36. ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें तत्त्व की संयोजकता – 

(a) घट जाती है 

(b) बढ़ जाती है 

(c) अपरिवर्तित है 

(d) नमें से कोई नहीं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *