धातु एवं अधातु VVI OBJECTIVE QUESTION
कक्षा-10
रसायनशास्त्र (Chemistry)
3. धातु एवं अधातु
10th class science 2021, science subjective question 10th class 2021, bihar board matric model paper 2021 science, model paper 2021 class 10 bihar board, bihar board matric science objective question 2021
1. निम्नलिखित में से कौन अधातु है ?
(a) कार्बन
(b) सोडियम
(c) एल्युमिनियम
(d) कैल्सियम
2. निम्न में से कौन-सा उपधातु है ?
(a) Zn
(b) Ca
(c) Ge
(d) C
3. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्त्व क्या हो सकता है ?
(a) कैल्सियम
(b) कार्बन
(c) सिलिकन
(d) लोहा
4. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि :
(a) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा है
(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
5. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?
(a) Cu
(b) Ag
(c) AI
(d) Fe
6. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
(a) Fe
(b) Cu
(c) Ni
(d) Sb
7. पीतल है –
(a) धातु
(b) अधातु
(c) मिश्रधातु
(d) उपधातु
8. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?
(a) CH4
(b) CO2
(c) CaCl2
(d) NH3
9. निम्न में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता ?
(a) ताँबा
(b) गोल्ड
(c) जिंक
(d) पोटाशियम
10. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है :
(a) 22 कैरेट
(b) 24 कैरेट
(c) 20 कैरेट
(d) 12 कैरेट
11. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
(a) ब्रोमीन
(b) पारा
(c) ताँबा
(d) एलुमिनियम
12. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
(a) सोल्डर
(b) स्टील
(c) गन मेटल
(d) उपधातु
13. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?
(a) लिथियम
(b) कैल्शियम
(c) कॉपर
(d) आयरन
14. निम्नलिखित में से कौन अधिक अभिक्रियाशील है ?
(a) Cu
(b) Hg
(c) Ag
(d) Au
15. निम्न में से कौन अधातु है ?
(a) Fe
(b) C
(c) Al
(d) Au
16. कार्बन क्या है ?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) कोई नहीं
17. सिलिका क्या है ?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) कोई नहीं
18. सक्रियता श्रेणी में हाइड्रोजन के ऊपर के धातु :
(a) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन आयन बनाते हैं
(b) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाते हैं
(c) साधारण ताप पर जल से अभिक्रिया करते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
19. उच्च विद्युत धनात्मकता के कारण धातु के परमाणु बनाते हैं :
(a) धनायन
(b) ऋणायन
(c) उदासीन आयन
(d) सहसंयोजक बंधन
20. धातु के ऑक्साइड सामान्यतः होते हैं :
(a) अम्लीय
(b) क्षारकीय
(c) उभयधर्मी
(d) उदासीन
21. अयस्क से चुम्बकीय अशुद्धियों को दूर करने के लिए जो विधि प्रयुक्त की जाती है वह है :
(a) हाथ से चुनने की विधि
(b) गुरुत्व पृथक्करण विधि
(c) फेन-प्लवन विधि
(d) चुम्बकीय पृथक्करण विधि
22. सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है :
(a) हाथ से चुनकर
(b) निक्षालन द्वारा
(c) फेन-प्लवन द्वारा
(d) निस्तापन द्वारा
23. निम्नलिखित में से कौन ऐल्युमिनियम का मिश्रधातु है ?
(a) मैग्नेलियम
(b) जर्मन सिल्वर
(c) पीतल
(d) काँसा
24. बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मुख्य अयस्क है ?
(a) लोहा
(b) कैल्सियम
(c) सोडियम
(d) ऐल्युमिनियम
25. कॉपर का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
(a) कॉपर ग्लांस (Cu2S)
(b) कॉपर पाइराइट्स (CuFeS2)
(c) क्यूपराइट (Cu2O)
(d) इनमें से कोई नहीं
26. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?
(a) Al
(b) Na
(c) Cu
(d) Fe
27. साधारण गंधक किस आण्विक रूप में पाया जाता है ?
(a) S
(b) S2
(c) S8
(d) S4
28. फॉस्फोरस का आण्विक सूत्र होता है :
(a) P
(b) P2
(c) P8
(d) P4
29. सोना निम्नलिखित में से किस द्रव में घुल जाता है ?
(a) अम्लराज में
(b) सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल में
(c) सांद्र नाइट्रिक अम्ल में
(d) इनमें से सभी में
30. अमलगम एक मिश्रधातु है जिसमें एक धातु हमेशा रहता है :
(a) कॉपर
(b) सिल्वर
(c) पारा
(d) सोना
bihar board class 10th science vvi question, class 10th science vvi subjective question 2020, class 10th science vvi question 2021, class 10th science vvi objective question, bseb 10th science vvi question, class 10th science important question 2021, class 10 science important question 2010 ncert