नियंत्रण एवं समन्वय VVI OBJECTIVEQUESTIONS
कक्षा -10
Biology (जीवविज्ञान)
2. नियंत्रण एवं समन्वय
10th class science 2021, science subjective question 10th class 2021, bihar board matric model paper 2021 science, model paper 2021 class 10 bihar board, bihar board matric science objective question 2021, bihar board class 10th science vvi question, class 10th science vvi subjective question 2020, class 10th science vvi question 2021, class 10th science vvi objective question
1. निम्न में से कौन गैसीय अवस्था में पाया जाता है –
(a) जिबरेलिन
(b) ऑक्सिन
(c) एथाइलीन
(d) ऐब्सिसिक अम्ल
2. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है ?
(a) इंसुलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन
3. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं –
(a) द्रुमिका
(b) सिनेटिक दरार (सिनेप्स)
(c) एक्सॉन
(d) आवेग
4. मस्तिष्क उत्तरदायी है
(a) सोचने के लिए
(b) हृदय स्पंदन के लिए
(c) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(d) उपरोक्त सभी
5. बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है ?
(a) रासायनिक समन्वय
(b) तंत्रिका समन्वय
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
6. तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
7. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?
(a) मेरुरज्जु
(b) मस्तिष्क
(c) पेशी ऊतक
(d) इनमें से कोई नहीं
8. शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है ?
(a) जनन ग्रंथि
(b) पीयूष ग्रंथि
(c) थाइरॉयड ग्रंथि
(d) इनमें से कोई नहीं
9. अंत:स्रावी ग्रंथियाँ होती हैं –
(a) नलिकाविहीन
(b) नलिकायुक्त
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
10. लैंगरहैंस की द्वीपिकाएँ पाई जाती हैं –
(a) यकृत में
(b) मस्तिष्क में
(c) पक्वाशय में
(d) अग्न्याशय में
11. थाइरॉयड ग्रंथि की अल्पक्रियता के कारण कौन-सा रोग उत्पन्न होता है ?
(a) अवटुवामनता
(b) अवटुअल्पक्रियता
(c) मिक्सिडीमा
(d) ये सभी
12. अग्न्याशय द्वारा निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन स्रावित होता है ?
(a) इंसुलिन
(b) ग्लूकोगॉन
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
13. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हार्मोन के कारण सम्भव हो पाता है ?
(a) जिबरेलिन
(b) साइटोकाइनिन
(c) एब्सिसिक अम्ल
(d) सभी सही है
14. स्रावित होने वाले हार्मोन का समय और मात्रा किस क्रियाविधि द्वारा नियंत्रित की जाती है ?
(a) स्रावण
(b) परिशुद्धन
(c) अनुक्रिया
(d) पुनर्भरण
15. जड़ का अधोगामी वृद्धि है :
(a) प्रकाशानुवर्तन
(b) गुरुत्वानुवर्तन
(c) जलानुवर्तन
(d) रसायनानुवर्तन
16. पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क :
(a) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
(b) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है
(c) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
(d) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है
17. निम्नलिखित में कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?
(a) वमन
(b) चबाना
(c) लार आना
(d) हृदय का धड़कना
18. अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है ?
(a) सोडियम
(b) क्लोरिन
(c) फॉस्फोरस
(d) इनमें से सभी
19. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?
(a) अग्र मस्तिष्क
(b) मध्य मस्तिष्क
(c) अनुमस्तिष्क
(d) इनमें से सभी
20. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन’ सहायक है :
(a) प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
(b) तने के वृद्धि के लिए
(c) पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए
(d) इनमें से सभी
21. अनुकुंचन गति किस पौधे पर प्रमाणित की जाती है ?
(a) छुई-मुई पर
(b) घृत कुमारी पर
(c) कैण्डुला पर
(d) कैक्टस पर
22. वृक्क किस तंत्र का भाग है ?
(a) पाचन तंत्र का
(b) परिसंचरण तंत्र का
(c) उत्सर्जन तंत्र का
(d) श्वसन तंत्र का
23. इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?
(a) एड्स
(b) बेरी-बेरी
(c) घेघा
(d) मधुमेह
24. खोपड़ी के अग्र सिरे पर स्थित न्यूरॉन को शरीर के विभिन्न भागों से प्राप्त होता है :
(a) जल
(b) खून
(c) संकेत
(d) वायु
25. अवटुग्रन्थि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए आवश्यक है :
(a) लोहा
(b) वसा
(c) प्रोटीन
(d) आयोडीन
class 10th science vvi objective question, bseb 10th science vvi question, class 10th science important question 2021, class 10 science important question 2010 ncert, class 10 bseb science important questions 2021, 10th science important questions 2021, bihar board class 10th science important question 2021