Class 10th Model Paper VVI Objective Set 1
Class 10th Model Paper 2021, matric ka model paper 2021, 10th science model paper 2021, hindi 10th model paper 2021, hindi model paper download, Godhuli bhag 2 pdf download, hindi varnika bhag 2 pdf download, matric ka question download, matric ka vvi question 2021
1. ‘द कास्ट्म इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म’ किनकी रचना है ?
(A) भीमराव अम्बेदकर
(B) राममनोहर लोहिया
(C) महात्मा गाँधी
(D) सुखदेव
2. ‘पानी उतरना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) शर्म न रहना (B) पराजित होना
(C) खतरे की संभावना (D) मुसीबत टालना
3. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के रचनाकार है :
(A) गुणाकर मुले (B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) डॉ. भोलनाथ तिवारी (D) बाबूराम सक्सेना
4. हिन्दी भाषा में ‘वचन’ कितने प्रकार के है ?
(A) 3 (B) 2
(C) 4 (D) 5
5. ‘नवग्रह’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्विगु (B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय (D) तत्पुरुषः
6. ‘सुलक्षणी’ कौन थी ?
(A) गुरुनानक की बहन
(B) गुरुनानक की माँ
(C) गुरुनानक की मौसी
(D) गुरुनानक की पत्नी
7. ‘अज्ञेय’ का जन्म कब हुआ ?
(A) 7 मार्च 1911 (B) 9 मार्च 1913
(C) 11 मार्च 1915 (D) 13 मार्च 1917
8. ‘अभिव्यक्त’ शब्द में निहित उपसर्ग है :
(A) अ (B) अभि
(C) अभ (D) अभिन
9. किसने कहा था कि अगहन महीना में भंगु ठीक हो जाएगी ?
(A) ज्योतिषी (B) पंडित
(C) विद्वान (D) वैज्ञानिक
10. मीनाक्षी मंदिर कहाँ है ?
(A) केरल में (B) तमिलनाडु में
(C) कर्नाटक में (D) हैदराबाद में
11. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ पाठ की विधा है :
(A) कविता (B) कहानी
(C) निबंध (D) साक्षात्कार
12. विशेषण के भेद होते हैं :
(A) एक (B) दो
(C) तीन (D) चार
14. 'या लकुटी अरू कामरिया पर राज तिहूँ पुर की तजि डारौं । इस पंक्ति के रचनाकार हैं :
(A) गुरुनानक (B) घनानंद
(C) रसखान (D) प्रेमघन
15. 'बुद्धिज्म एवं कम्युनिज्म' के लेखक हैं :
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) राम इकबाल सिंह 'राकेश'
(C) बाबा साहेब भीमराब अंबेडकर
(D) 'दिनकर'
16. संख्यावाचक विशेषण है :
(A) चार (B) काला
(C) थोड़ा (D) अधिक
17. 'नानाकाना. साहब' का संबंध है :
(A) गुरुनानक से (B) रसखान से
(C) प्रेमघन से वा (D) घनानंद से
18. नानूख हमारी ........ के अवशेष हैं :
(A) मानवता (B) दया
(C) पशुता (D) करुणा
19. आरंभिक हिंदी का साहित्य मिलने लग जाता है :
(A) पाँचवीं-छठी सदी से
(B) आठवीं-नौंवी सदी से
(C) दसवीं-ग्यारहवीं सदी से
(D) तीसरी-चौथी सदी से
20. अमरकांत का जन्म ......ई० में हुआ :
(A) 1920 (B) 1925
(C) 1930 (D) 1935
21. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है :
(A) मोहन (B) सोना
(C) बचपन (D) पत्थर
22. किशोर से मार खाने के बाद बहादुर :
(A) प्रतिरोध करता
(B) हंगामा खड़ा करता
(C) चुपचाप कोने में खड़ा हो जाता
(D) रोने लगता
23. रूसी जाति की अस्मिता को सुदृढ़ करनेवाले साहित्यकार हैं :
(A) लियो टाल्सटॉय (B) ब्लादिमिर नाकोबन
(C) दास्तोवस्की (D) उपर्युक्त सभी
24. कत्थक नृत्य के पर्याय माने जाते हैं :
(A) पंडित बिरजू महाराज (B) बिस्मिल्ला खाँ
(C) जाकिर हुसैन (D) इनमें से कोई नहीं
25. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है :
(A) भलाई (B) दूध
(C) सुंदरता (D) अच्छा
26. 'जित-जित मैं निरखत हूँ' पाठ के केन्द्र में हैं :
(A) बिस्मिल्ला खाँ (B) जाकिर हुसैन
(C) बिरजू महाराज (D) उपर्युक्त सभी
27. 'अज्ञेय' ने सूत्रपात किया :
(A) छायावाद का (B) प्रगतिवाद का
(C) प्रयोगवाद का (D) प्रपद्यवाद का
28. स्वर. संधि का उदाहरण है :
(A) रामावतार (B) परमानंद
(C) कवीन्द्र (D) उपर्युक्त सभी
29. मदन है :
(A) शोफर का बेटा
(B) सेन साहब का बेटा
(C) किरानी का बेटा
(D) सेन साबह के मित्र का बेटा
30. 'अन्य पुरुष' ...... भेद है :
(A) संज्ञा का (B) विशेषण का
(C) क्रिया का (D) भाववाचक सर्वनाम का
Godhuli bhag 2 class 10 hindi ka question, hindi class 10 ka vvi objective question, matric ka model paper 2021, 2021 ka model paper, bihar board class 10 ka model paper 2021, matric model paper 2021, class 10 hindi pdf notes