Paramedical

Paramedical vvi biology question 2022, Paramedical Entrance Exam Biology Question Paper, Paramedical Entrance Exam Biology Question Paper, paramedical physics question paper, paramedical question in hindi


1. पादप शारीरिकी


1. वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत पादप शरीर के आन्तरिक संगठन का अध्ययन किया जाता है

(a) कार्यिकी 

(b) पारिस्थितिकी 

(c) पादप शारीरिकी 

(d) साइटोलॉजी

Correct Answer
(c) पादप शारीरिकी 





2. फैलोजन या कॉर्क कैम्बियम किसका निर्माण करती है ? 

(a) कॉर्क तथा द्वितीयक कॉर्टेक्स 

(b) द्वितीयक जाइलम व फ्लोयम 

(c) कॉर्क 

(d) द्वितीयक कॉर्टेक्स तथा फ्लोयम 

Correct Answer
(a) कॉर्क तथा द्वितीयक कॉर्टेक्स  

3. बाह्य त्वचा से निकलने वाली बाह्य रचनाएँ कहलाती हैं 

(a) रन्ध्र 

(b) पत्तियाँ 

(c) ट्राइकोम 

(d) पुष्प कलिका

Correct Answer
(c) ट्राइकोम 

4. कॉर्क कैम्बियम होता है 

(a) द्वितीयक विभज्योतक 

(b) शीर्ष विभज्योतक 

(c) अन्तर्वेशी विभज्योतक 

(d) प्राथमिक विभज्योतक

Correct Answer
(a) द्वितीयक विभज्योतक 

5. निम्न में से कौन पौधे के तने और जड़ की मोटाई में वृद्धि के लिए उत्तरदायी है ? 

(a) जाइलम 

(b) फ्लोयम 

(c) कॉर्टेक्स 

(d) कैम्बियम

Paramedical vvi biology question 2022

Correct Answer
(d) कैम्बियम

6. कैस्पेरियन पट्टियों की उपस्थिति प्रमुख लक्षण है 

(a) बाह्य त्वचा का 

(b) परिरम्भ का 

(c) एक्सोडर्मिस का 

(d) अन्तस्त्वचा का

Correct Answer
(d) अन्तस्त्वचा का

7. वार्षिक वलय किसकी सक्रियता से निर्मित होते है। 

(a) कैम्बियम 

(b) जाइलम 

(c) फ्लोयम 

(d) (b) और (c)

Correct Answer
(a) कैम्बियम 

8. पेरीडर्म में सम्मिलित होते हैं। 

(a) कॉर्क तथा द्वितीयक वल्कुट 

(b) कॉर्क 

(c) कॉर्क एधा, कॉर्क तथा द्वितीयक वल्कुट 

(d) कॉर्क एधा एवं कॉर्क 

Correct Answer
(c) कॉर्क एधा, कॉर्क तथा द्वितीयक वल्कुट 

9. हिस्टोजन सिद्धान्त के अनुसार बाह्य त्वचा उत्पन्न होती है 

(a) पेरीब्लेम से 

(b) कैम्बियम से 

(c) कॉर्टेक्स से 

(d) डर्मेटोजन से

Correct Answer
(d) डर्मेटोजन से

10. जीवित कोशिकाओं से बना यान्त्रिक ऊतक है 

(a) दृढ़ोतकर 

(b) स्थूलकोण ऊतक 

(c) मृदूतक 

(d) जटिल ऊतक 

Paramedical vvi biology question 2022

Correct Answer
(c) मृदूतक 

11. कुकुरबिटा में संवहन पूल होते हैं 

(a) कोलेट्रल 

(b) बाइकोलेट्रल 

(c) अरीय 

(d) उल्टे 

Correct Answer
(b) बाइकोलेट्रल 





12. मरुद्भिद पौधों का लक्षण नहीं है 

(a) मोटा रन्ध्र 

(b) विकसित जड़ 

(c) वायुतक 

(d) ये सभी 

Correct Answer
(c) वायुतक 

13. निम्नलिखित किन कोशिकाओं में परिपक्वता पर केन्द्रक उपस्थित नहीं होता ? 

(a) वाहिनिकाओं 

(b) सहचर कोशिकाएँ। 

(c) मृदूतक 

(d) स्थूलकोण ऊतक

Correct Answer
(a) वाहिनिकाओं 

14. समद्विपाश्विक पत्ती में लवक अधिक पाए जाते हैं 

(a) ऊपरी बाह्य त्वचा में 

(b) निचली बाह्य त्वचा में 

(c) पर्णमध्योतक में 

(d) परिरम्भ में 

Correct Answer
(c) पर्णमध्योतक में 

15. अवशिष्ट पदार्थ से भरे हुए मृदूतक कोष को क्या कहते हैं ? 

(a) फ्रेग्मोप्लास्ट 

(b) कोनिडियोब्लास्ट 

(c) आइडियोब्लास्ट 

(d) ब्लास्टोमीयर 

Correct Answer
(c) आइडियोब्लास्ट 

16. कन्सेन्ट्रिक एम्फीवेसल या लेप्टोसेन्ट्रिक संवहन पूल वह है, जिसमें –

(a) फ्लोयम चारों ओर से जाइलम द्वारा घिरा होता है 

(b) जाइलम फ्लोयम द्वारा घिरा होता है 

(c) जाइलम के अन्दर और बाहर फ्लोयम होता है 

(d) जाइलम व फ्लोयम एकान्तर स्थित होते हैं. । 

Correct Answer
(a) फ्लोयम चारों ओर से जाइलम द्वारा घिरा होता है

17. एकबीजपत्री पौधे के फ्लोयम में कमी होती है

(a) चालनी नलिकाओं की 

(b) फ्लोयम रेशों की . 

(c) सहचर कोशिकाओं की 

(d) फ्लोयम मृदूतक की 

Correct Answer
(d) फ्लोयम मृदूतक की है

18. संयुक्तं, बहिफ्लोयमी, एण्डार्क तथा वर्धी (open) संवहन पूल मिलते हैं –

(a) द्विबीजपत्री मूल में 

(b) द्विबीजपत्री तने में 

(c) एकबीजपत्री मूल में 

(d) एकबीजपत्री तने में

Correct Answer
(b) द्विबीजपत्री तने में 

19. ट्यूनिका-कॉर्पस सिद्धान्त सम्बन्धित है 

(a) मूल शीर्ष से 

(b) पार्श्व विभज्योतक से 

(c) मूल गोप से 

(d) प्ररोह शीर्ष से 

Correct Answer
(d) प्ररोह शीर्ष से 

20. मूलगोप का उद्भव किससे होता है ? 

(a) गोपकजन 

(b) रम्भजन 

(c) प्राकएधा 

(d) त्वचाजन 

Correct Answer
(a) गोपकजन 

21. अरीय सर्वहन पूल पाए जाते हैं। 

(a) एकबीजपत्री पत्ती में 

(b) द्विबीजपत्री मूल में

(c)  तने में 

(d) द्विबीजपत्री पत्ती में 

Correct Answer
(b) द्विबीजपत्री मूल में





22. रन्ध्रों की संख्या कम होती है तथा ये गड्ढों में धसें रहते हैं 

(a) समोद्भिदों में 

(b) लवणोद्भिदों में 

(c) जलोद्भिदों में 

(d) मरुद्भिदों में 

Correct Answer
(d) मरुद्भिदों में 

23. द्विबीजपत्री तने के काष्ठ में नवनिर्मित द्वितीयक-जाइलम की पर्त स्थित होती है 

(a) कैम्बियम के बाहर 

(b) कैम्बियम के अन्दर 

(c) पिथ के बाहर 

(d) कॉर्टेक्स के अन्दर

Paramedical vvi biology question 2022

Correct Answer
(b) कैम्बियम के अन्दर 

24. पुराने काष्ठीय ऊतक में गैस विनिमय का मार्ग है 

(a) स्टोमेटा 

(b) वायुतक 

(c) हाइडेथोड 

(d) वातरन्ध्र 

Correct Answer
(d) वातरन्ध्र 

25. एकबीजपत्री पौधों में ग्राफ्टिग इस कारण सम्भव नहीं होती, क्योंकि – 

(a) इनमें संवहन पूल बिखरे हुए होते हैं 

(b) इनमें समानान्तर शिराविन्यास पाया जाता है 

(c) इनके पौधे शाकीय होते हैं 

(d) इनमें कैम्बियम अनुपस्थित होता है 

Correct Answer
(d) इनमें कैम्बियम अनुपस्थित होता है 

26. वाहिका के ल्यूमन में पैरेनकाइमा की गुब्बारे के समान बाह्य वृद्धि कहलाती है –

(a) हिस्टोजन 

(b) टाइलोसिस 

(c) फेलोजन 

(d) ट्यूनिका 

Correct Answer
(b) टाइलोसिस

27. जड़ में पेरीसाइकिल उत्तरदायी है 

(a) पार्श्व जड़ों के निर्माण के लिए 

(b) यान्त्रिक सहायता प्रदान करने के लिए 

(c) संवहन पूल के निर्माण के लिए 

(d) वल्कुट के निर्माण के लिए 

Correct Answer
(a) पार्श्व जड़ों के निर्माण के लिए 

28. कौन-सा यान्त्रिक ऊतक केवल द्विबीजपत्री पौधों में ही पाया जाता है ? 

(a) मृदूतक 

(b) स्थूलकोण ऊतक 

(c) दृढ़ोतक 

(d) हरित ऊतक 

Correct Answer
(b) स्थूलकोण ऊतक 

29. सहचर कोशिकाएँ सम्बन्धित होती हैं 

(a) चालनी नलिकाओं से 

(b) जाइलम से 

(c) स्थूलकोण ऊतक से 

(d) एधा से 

Correct Answer
(a) चालनी नलिकाओं से 

30. वाहिनिकाएँ, वाहिकाएँ, काष्ठ तन्तु तथा मृदूतक पाए जाते हैं 

(a) जाइलम में 

(b) फ्लोयम में 

(c) कैम्बियम में 

(d) वल्कुट में

Correct Answer
(a) जाइलम में 

paramedical biology question, Bihar paramedical question paper 2021, Paramedical question paper 2021, Bihar paramedical question Bank PDF, Bihar paramedical Question Paper pdf, Bihar paramedical previous year question paper in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *