ITI ITI Important Gs Paramedical Polytechnic

Polytechnic Exam 2020 Chemistry Most Important Questions

Polytechnic Exam 2019 -2020 Top 20 Most Important Questions पॉलि टेक्निक परीक्षा 2020 के महत्व पूर्ण प्रश्न

Polytechnic Exam VVI Important Question With Answer, Polytechnic Entrance Exam 2020 VVI Important Questions, Chemistry Objective Question in Hindi Jharkhand polytechnic 2020 Important Question, Up polytechnic 2020 Important Question, Bihar Polytechnic 2020 Important Question

1. निम्नलिखित में कौन-सी धातु को वायु में खुला छोड़ देने पर उसका संक्षारण नहीं होता

(a) स्टेनलेस स्टील 

(b) पीतल 

(c) रेत 

(d) हीरा 

2. दो परमाणुओं के बीच बने बन्धन के फलस्वरूप प्राप्त ऊर्जा को कहा जाता है –

(a) आबंध ऊर्जा 

(b) स्थितिज ऊर्जा 

(c) गतिज ऊर्जा 

(d) कोई नहीं 

3. एक मोल पदार्थ के जलने से उत्पन्न ऊष्मा को कहा जाता है –

(a) दहन की ऊष्मा 

(b) घोल ऊष्मा 

(c) गठन ऊष्मा 

(d) कोई नहीं 

4. H2 + Cl2 → 2HCI है –

(a) संयोजन अभिक्रिया 

(b) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया 

(c) विद्युत अपघटन 

(d) उदासीनीकरण 

5. किसी वैद्युत अपघटन से विद्युत धारा प्रवाहित है –

(a) इलेक्ट्रॉनो के कारण 

(b) आयनों के कारण 

(c) प्रोट्रॉनों के कारण 

(d) कोई नहीं

6. लोहे को निम्न में कौन-सा पदार्थ बनाकर उसके संक्षारण को रोका जाता है –

(a) स्टेनलेस स्टील 

(b) फेरिक ऑक्साइड 

(c) फेरिक क्लोराइड 

(d) कोई नहीं 

7. अभिकारकों को सामान्य अवस्था से उत्तेजित अवस्था में लाने के लिए आवश्यक ऊर्जा को कहते हैं – 

(a) बंधन ऊर्जा 

(b) सक्रियण ऊर्जा 

(c) सौर ऊर्जा 

(d) गतिज ऊर्जा 

8. 2H2 + O2 → 2H2O + 483.0 किलोजूल अभिक्रिया में जूल के गठन की ऊष्मा का मान है – 

(a) 483.0 किलोजूल 

(b) 724.5 किलोजूल 

(c) 241.5 किलोजूल 

(d) 120.75 किलोजूल 

9. किसी पदार्थ के 1/2 मोल को ऑक्सीजन में पूर्णरूप से जलाने पर 192.5 kJ ऊष्मा मुक्त होती है। पदार्थ की दहन ऊष्मा है –

(a) 395 kJ            

(b) 192.5 kJ 

(c) 77×102 kJ

(d) 19.25 kJ 

10. प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया का उदाहरण है – 

(a) N2 + 3H2→ 2NH3 

(b) Na + ½ cl2 → Nacl

(c) Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu 

(d) H2 + Cl2 → 2HCl 

11. वैद्युत अपघटन में ऑक्सीकरण होता है – 

(a) कैथोड पर 

(b) एनोड पर 

(c) (a) और (b) दोनों पर 

(d) इनमें से कोई नहीं 

12. लौह धातु पर जिंक धातु की परत बैठाने की क्रिया कहलाती है –

(a) जलीकरण 

(b) संक्षारण 

(c) गैल्वेनीकरण 

(d) जंग लगना 

13. गैल्वेनिक सेल में –

(a) विद्युत ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है 

(b) रासायनिक ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है 

(c) ऐनोड पर होनेवाली अभिक्रिया अवकरण होती है

(d) इनमें से कोई नहीं 

14. शुष्क सेल परिवर्तित करता है –

(a) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में 

(b) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में 

(c) स्थैतिज ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में 

(d) गतिज ऊर्जा को स्थैतिज ऊर्जा में 

15. वैद्युत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुक्त होते हैं –

(a) कैथोड पर 

(b) ऐनोड पर 

(c) ऐनोड और कैथोड दोनों पर 

(d) इनमें से कोई नहीं 

16. लकड़ी को वायु की अपर्याप्त मात्रा में जलाने पर बनता है –

(a) चारकोल                  (b) अलकतरा 

(c) कोक                       (d) पेट्रोल 

17. पौधों और जानवरों के शरीर में उपस्थित पदार्थ, कहलाते हैं –

(a) द्रव्य                       (b) ऊर्जा 

(c) ईंधन                       (d) बायोमास

18. वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा पैदा करते हैं, कहलाते हैं –

(a) ज्वालक                   (b) ऊष्मादायक 

(c) ईंधन                       (d) कोयला 

19. जानवरों का गोबर खेतों में डालने पर उपयोगी होता है-

(a) उत्प्रेरक के रूप में 

(b) उर्वरक के रूप में 

(c) खेतों में जल सोखने के रूप में 

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं 

20. पेट्रोलियम गैस मिश्रण है –

(a) मिथेन और एथेन का 

(b) एथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन का 

(c) हाइड्रोजन और पेंटेन का 

(d) असंतृत्प हाइड्रोकार्बनों का 

polytechnic ka vvi question, iti ka vvi question, iti model paper 2020, iti question bank, physics vvi question, chemistry vvi question, बिहार पॉलिटेक्निक क्वेश्चन पेपर इन हिन्दी , bihar polytechnic chemistry question, bihar polytechnic chemistry question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *