कक्षा-10
विज्ञान (Science) / भौतिकी (Physics)
1. प्रकाश : परावर्तन तथा अपवर्तन
class 10 science vvi question 2021, vvi question for matric exam 2021, science syllabus 10th, bihar board class 10 science vvi question, science vvi objective class 10, bihar board, science class 10, class 10 science chapter 1
🙂 मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के तैयारी के लिए न.1 मोबाईल एप्प – Download
21. किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब बनता है :
(a) अवतल दर्पण से
(b) समतल दर्पण से
(c) उत्तल दर्पण से
(d) सब प्रकार के दर्पण से
22. काल्पनिक प्रतिबिंब हमेशा :
(a) सीधा होता है।
(b) उलटा होता है।
(c) तिरछा होता है।
(d) औंधा होता है।
23. किस दर्पण में हमेशा आभासी और छोटा प्रतिबिंब बनता है ?
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
24. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
(a) समतल दर्पण’
(b) उत्तल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) इनमें से सभी
25. गोलीय दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच की दूरी को कहते हैं :
(a) अक्ष (b) फोकसान्तर
(c) वक्रता-त्रिज्या (d) वक्रता-व्यास
26. वक्रता-त्रिज्या (R) एवं फोकस दूरी (f) में संबंध है :
(a) f= R / 2 (b) f = R
(c) R = f / 2 (d) f = 2 / R
27. हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है :
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) उपर्युक्त तीनों
28. सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है :
(a) अवतल दर्पण का
(b) उत्तल दर्पण का
(c) समतल दर्पण का
(d) उत्तल तथा अवतल दर्पण का
29. सर्चलाइट की परावर्तक सतह होती है :
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) उत्तल और अवतल दोनों प्रकार के दर्पण
30. रोगियों की नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग करते हैं :
(a) अवतल दर्पण का
(b) उत्तल दर्पण का
(c) अवतल लेंस का
(d) उत्तल लेंस का
31. पानी में डूबे एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा :
(a) अधिक होती है
(b) कम होती है।
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
32. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है :
(a) बराबर और सीधा
(b) वास्तविक और उलटा
(c) वास्तविक और सीधा
(d) इनमें से कोई नहीं
33. उत्तल लेंस द्वारा काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है जब बिंब :
(a) फोकस पर रहता है।
(b) फोकसान्तर से कम दूरी पर रहता है
(c) अनंत पर रहता है।
(d) फोकसान्तर की दुगुनी दूरी तथा अनंत के बीच रहता है।
34. लेंस की क्षमता होती है :
(a) फोकस दूरी की दुगनी
(b) फोकसदूरी के बराबर
(c) फोकस दूरी की व्युत्क्रम
(d) फोकस दूरी की तिगुनी
35. उत्तल लेंस में जब बिंब f और 2f के बीच रखा जाता है, तब बना
प्रतिबिंब होता है :
(a) बड़ा और वास्तविक
(b) छोटा और वास्तविक
(c) छोटा और काल्पनिक
(d) बड़ा और काल्पनिक
36. दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं :
(a) गोलीय दर्पण
(b) त्रिज्या
(c) गोलीय लेंस
(d) समतल दर्पण
37. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है ?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस
(d) बेलनाकार लेंस
38. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिंब की दूरी ली जाती है :
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
39. प्रत्येक लेंस के दो वक्रता–केन्द्र होते हैं क्योंकि :
(a) लेंस की दो वक्र सतहें होती हैं।
(b) लेंस की एक सतह वक्र तथा दूसरी समतल होती है।
(c) लेंस की दोनों सतहें. समतल होती हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं।
40. गोलीय लेंस के लिए फोकस दूरी (/), वस्तु की दूरी (u) और प्रतिबिंब दूरी (v) में संबंध है :
(a) 1/v + 1/u = 1/f
(b) 1/v – 1/u = 1/f
(c) -1/v + 1/u = 1/f
(d) 1/v + 1/u = -1/f
मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के तैयारी के लिए न.1 मोबाईल एप्प- Download