Class 10 Science vvi Objective Question
Class 10 Science-विज्ञान Objective Matric [कक्षा-10]

Science VVI Question Class 10th 2021

6. प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन VVI OBJECTIVE QUESTION

जीव विज्ञान (Biology)

कक्षा –10

6. प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

10th class science 2021, science subjective question 10th class 2021, bihar board matric model paper 2021 science, model paper 2021 class 10 bihar board, bihar board matric science objective question 2021, bihar board class 10th science vvi question, class 10th science vvi subjective question 2020

1. विश्व में कितने प्रतिशत भाग में जल पाया जाता है ? 

(a) 50% 

(b) 60% 

(c) 70% 

(d) 90% 

2. निम्न में से सबसे ऊँचा बाँध कौन है ? 

(a) टिहरी बाँध 

(b) भाखड़ा बाँध 

(c) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 

3. गंगा नदी की लम्बाई है –

(a) लगभग 2000 km 

(b) लगभग 2500 km 

(c) लगभग 3000 km 

(d) लगभग 4000 km

4. टिहरी बांध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ? 

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) उत्तराखण्ड 

(c) राजस्थान 

(d) मध्य प्रदेश 

5. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है ? 

(a) केंचुआ 

(b) कृमि 

(c) हाइड्रा 

(d) मछली 

6. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त किसने दिया है ? 

(a) लेमार्क 

(b) अरस्तू 

(c) डार्विन

(d) स्पेंसर 

7. प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे महत्त्वपूर्ण अजैवी संसाधन निम्न में से कौन है ? 

(a) जल 

(b) वन 

(c) कोयला 

(d) पेट्रोलियम 

8. 200 सेमी० से अधिक वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र को कहते हैं – 

(a) नम क्षेत्र 

(b) शुष्क क्षेत्र 

(c) अर्द्ध-शुष्क क्षेत्र 

(d) मध्यम वर्षा क्षेत्र 

9. हिमाचल प्रदेश में स्थानीय सिंचाई की व्यवस्था को किस नाम से जाना जाता था ? 

(a) तालाब 

(b) कुल्ह 

(c) बंधिस 

(d) सुरंगम 

10. चिपको आन्दोलन के अग्रणी नेता कौन थे ? 

(a) सुंदरलाल बहुगुणा 

(b) ए. के. बनर्जी 

(c) अमृता देवी बिश्नोई 

(d) बाबा आम्टे 

11. जैव निम्नीकरण अपशिष्ट निम्न में से कौन है ? 

(a) मल-मूत्र 

(b) वाहितमल 

(c) पेड़-पौधे के मृत शरीर 

(d) इनमें सभी 

12. जैव अनिम्नीकरण अपशिष्ट निम्न में से कौन है ? 

(a) शीशा 

(b) आर्सेनिक 

(c) रेडियोधर्मी पदार्थ 

(d) इनमें सभी 

13. जल दिवस कब मनाया जाता है : 

(a) 20 मार्च को 

(b) 23 मार्च को 

(c) 20 अप्रैल को     

(d) 23 अप्रैल को 

14. कोलिफार्म मनुष्य के शरीर में कहाँ पाया जाता है ? 

(a) आंत में 

(b) वृक्क में 

(c) गुदा द्वार में 

(d) यकृत में 

15. भारत सरकार ने बाध संरक्षण योजना कब प्रारम्भ की थी ? 

(a) 1985 ई. में 

(b) 1970 ई. में 

(c) 1966 ई. में 

(d) 1967 ई. में 

16. निम्न में से कौन सा पर्यावरण अनुकूलन नहीं है ?  

(a) पैदल चलना 

(b) साइकिल से चलना 

(c) मोटर साइकिल से चलना 

(d) इनमें से कोई नहीं 

17. निम्न में कौन गंगा- प्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है ?  

(a) गंगा में मछली पालना । 

(b) गंगा में कपड़ों का धोना 

(c) गंगा में अधजले शव को बहाना 

(d) गंगा में रासायनिक अपशिष्ट उत्सर्जन 

18. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है ?  

(a) हिमाचल प्रदेश 

(b) तमिलनाडु 

(c) केरल 

(d) कर्नाटक 

19. कर्नाटक में जल संग्रहण स्थान को कहा जाता है :  

(a) एरिस

(b) सुरंगम 

(c) अहार 

(d) कट्टा 

20. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ? 

(a) वायु 

(b) मृदा 

(c) जल 

(d) जीवधारी 

21. यूरो – II का संबंध है : 

(a) वायु प्रदूषण से 

(b) जल प्रदूषण से 

(c) मृदा प्रदूषण से 

(d) कोई नहीं 

22. निम्न में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है – 

(a) नदी 

(b) कुआँ 

(c) तालाब 

(d) समुद्र 

23. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है ? 

(a) केचुआ 

(b) मछली 

(c) शेर 

(d) बकरी 

24. कोलिफार्म –

(a) वायरस है 

(b) जीवाणु है 

(c) कवक है    

(d) इनमें से कोई नहीं 

25. स्वच्छ जल का pH है –

(a) 

(b) <

(c) >7 

(d) 0 

26. पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 

(a) 8 अक्टूबर 

(b) 5 जून 

(c) 17 नवम्बर

(d) 1 मई को 

27. गंगा कार्य योजना किस वर्ष प्रारम्भ हुई थी ? 

(a) 1980 

(b) 1985 

(c) 1990 

(d) 1995

28. चिपको आन्दोलन किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ ? 

(a) 1970 

(b) 1980 

(c) 1985

(d) 1990 

29. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर निर्मित हुआ ? 

(a) यमुना 

(b) गंगा 

(c) नर्मदा 

(d) ताप्ती 

30. साल वृक्षों के वन का लगभग 1272 हेक्टेयर क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा बहुत बुरी तरह से निम्नीकृत होने से बचाया गया – 

(a) मिदनापुर में

(b) गढ़वाल में 

(c) टिहरी गाँव में 

(d) इटारसी में 

31. वनों के संरक्षण के लिए निम्न में से किन प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की आवश्यकता है ? 

(a) पेड़ों की अंधाधुंध कटाई 

(b) अतिचारण 

(c) खनन 

(d) ये सभी 

32. वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं कहलाते हैं –

(a) जैव-निम्नीकरणीय 

(b) अजैविक कारक 

(c) अक्रिय 

(d) पर्यावरण 

33. पर्यावरण को बचाने के लिए तीन प्रकार के R का प्रयोग किया जाता है, वे हैं – 

(a) Reduce, Recycle, Reuse 

(b) Repeat, Reverse, Recycle 

(c) Repeat, Resort, Restore 

(d) सभी कथन गलत हैं

34. जैव विविधता के विशिष्ट (Hotspots) स्थल क्या कहलाते हैं ? 

(a) जंगल 

(b) वन 

(c) जन्तु 

(d) दावा 

35. अमृता देवी बिश्नोई का सम्बन्ध किस वृक्ष के संरक्षण से है ? 

(a) खेजरी 

(b) आम 

(c) जामुन 

(d) पीपल 

36. प्राकृतिक जल मार्ग पर जो डैम कंक्रीट अथवा छोटे कंकड़ से बनाए जाते हैं उन्हें क्या कहते हैं ? 

(a) डैम 

(b) चेकडैम 

(c) बाँध 

(d) प्रपात 

37. कोयला तथा पेट्रोलियम परम्परागत ईंधन है जो किसके परिवर्तन के कारण उत्पन्न हुए हैं ? 

(a) केवल प्राणियों के मृत शरीरों द्वारा 

(b) केवल वनस्पतियों के मृत शरीरों द्वारा 

(c) सागरी प्राणियों के मृत शरीरों द्वारा 

(d) उपरोक्त सभी 

38. निम्नलिखित में से प्राकृतिक संसाधन कौन हैं –

(a) मृदा 

(b) जल 

(c) वन 

(d) ये सभी 

39. निम्नलिखित संसाधनों में से किन्हें संपोषित रूप में से उपयोग करने की आवश्यकता है ? 

(a) कोयला 

(b) पेट्रोलियम 

(c) वन 

(d) उपर्युक्त सभी

40. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है ? 

(a) केंचुआ 

(b) कृमि 

(c) हाइड्रा 

(d) मछली 

10th science important questions 2021, bihar board class 10th science important question 2021, 10th science model paper 2021, class 10th science model paper 2021, क्लास 10th साइंस मॉडल पेपर, class 10th science model set, class 10th science model paper 2021 bihar board

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *