Physics Most Important Questions For Polytechnic Entrance Exam
1. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) संघनन
(B) हिमीकरण
(C) वाष्पीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
2. उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ?
(A) संवेग
(B) ऊर्जा
(C) ऊर्जा और संवेग दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
3. यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आद्रता क्या होती है ?
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) घटती-बढ़ती रहती है
4. ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है ?
(A) अनुदैध्र्य
(B) अप्रगामी
(C) अनुप्रस्थ
(D) विद्युत् चुम्बकीय
5. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है ?
(A) जल में
(B) वायु में
(C) निर्वात में
(D) इस्पात में
6. कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ?
(A) ध्रुवण
(B) अपवर्तन
(C) विवर्तन
(D) परावर्तन
7. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं ?
(A) विवर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
8. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदहारण है ?
(A) अनुनाद
(B) अपवर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) परावर्तन
9. डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ?
(A) मुद्रा प्रचलन
(B) मनोविज्ञान
(C) ध्वनि
(D) जनसंख्या
10. कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकती ?
(A) ऊष्मा
(B) ध्वनि
(C) प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं
11. ध्वनि नहीं गुजर सकती है ?
(A) वायु से
(B) निर्वात से
(C) स्टील से
(D) जल से
12. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि उत्पन्न करता है ?
(A) बाघ
(B) गोरिल्ला
(C) बन्दर
(D) चिम्पान्जी
13. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है ?
(A) लोहा में
(B) वायु में
(C) जल में
(D) पारा में
14. जब ध्वनि तरंग चलती है तो वे अपने साथ क्या ले जाती हैं ?
(A) द्रव्यमान
(B) ध्वनि
(C) ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
15. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है तो परिणामी रंग होगा ?
(A) काला
(B) श्याम
(C) सफेद
(D) मैजेन्टा
16. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ?
(A) उत्तल
(B) वर्तुलाकार
(C) समान मोटाई का
(D) अवतल
17. नेत्र दान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है ?
(A) लेंस
(B) कार्निया
(C) पूरी आँख
(D) रेटिना
18. मनुष्य के आँख में प्रकाश तरंगे किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परवर्तित होती है ?
(A) नेत्र तारा में
(B) रेटिना से
(C) लेन्स से
(D) कॉर्निया से
19. मायोपिया से क्या तात्पर्य है ?
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) वर्णान्धता
(C) दूर दृष्टि दोष
(D) इनमें से कोई नहीं
20. दूरबीन का आविष्कार किया था ?
(A) एडीसन
(B) गुटिनबर्ग
(C) गैलीलियो
(D) इनमें से कोई नहीं
Polytechnic ka question, Physics vvi Question for polytechnic Exam, Polytechnic Physics Important Question, Polytechnic vvi Question, BCECE Exam 2020
- Chemistry Important Question Set 1
- Chemistry Important Question Set 2
- Chemistry Important Question Set 3
- Chemistry Important Question Set 4
- Chemistry Important Question Set 5