Class 10 Non Hindi-अहिन्दी-Objective Matric [कक्षा-10]

Class 10 Non Hindi Model Paper 2025, non hindi class 10 pdf download, non hindi class 10 model paper 2025,  non hindi class 10

Non Hindi Class 10


Non Hindi Class 10 Model Paper 2025


1. ‘आचार्य शिवपूजन सहाय’ द्वारा रचित पाठ है…. 

(A) खेमा 

(B) दीनबन्धु निराला 

(C) विक्रमशिला 

(D) बच्चे की दुआ

Correct Answer
(B) दीनबन्धु निराला 

2. ‘खुशबू रचते हैं हाथ’ पाठ की विधा है.—- 

(A) कविता 

(B) कहानी 

(C) निबंध 

(D) यात्रा वृत्तांत 

non hindi class 10 model paper 2022

Correct Answer
(A) कविता 

3. ‘चिकित्सा का चक्कर…………द्वारा रचित पाठ है…. 

(A) बेढब बनारसी 

(B) वंशीधर श्रीवास्तव 

(C) बिहारी 

(D) प्रेमचन्द

Correct Answer
(A) बेढब बनारसी 

4. ‘पीपल’ पाठ के रचनाकार हैं… 

(A) नरोत्तमदास 

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ 

(C) रामवृक्ष बेनीपुरी 

(D) गोपाल सिंह ‘नेपाली’ 

Correct Answer
(D) गोपाल सिंह ‘नेपाली’ 





5. संस्कृत भाषा के शब्द जो हिन्दी में प्रयुक्त होते हैं, उन्हें कहते हैं 

(A) तत्सम 

(B) तद्भव 

(C) देशज 

(D) विदेशज

Correct Answer
(A) तत्सम 

6. कविता है 

(A) हौसले की उड़ान 

(B) दीनबन्धु निराला 

(C) विक्रमशिला 

(D) पीपल 

Correct Answer
(D) पीपल 

7. नरोत्तमदास हैं 

(A) कवि 

(B) कहानीकार 

(C) उपन्यासकार 

(D) निबंधकार 

Correct Answer
(A) कवि 

8. महमूद के पास कितने पैसे हैं ? 

(A) दस 

(B) पाँच 

(C) बारह 

(D) बीस

Correct Answer
(C) बारह 

9. हामिद ने चिमटा खरीदा और सम्मी ने – 

(A) पतंग 

(B) जलेबी 

(C) खंजरी 

(D) समोसा

Correct Answer
(C) खंजरी 

10.  ‘ठोस’ का विलोम है 

 (A) सरल 

(B) गरल 

(C) विरल 

(D) तरल

Non Hindi Class 10 Model Paper 2022

Correct Answer
(D) तरल

11.  ‘रुग्न’ का विलोम है 

(A) अस्वस्थ 

(B) स्वस्थ 

(C) बीमार 

(D) बीमारी

Correct Answer
(B) स्वस्थ 

12. ‘बतरस लालच लाल की मुरली धरी लुकाइ’ काव्य पंक्ति है 

(A) “बिहारी के दोहे’ से 

(B) ‘कर्मवीर’ से 

(C) ‘पीपल’ से 

(D) सुदामा चरित से  

Correct Answer
(A) “बिहारी के दोहे’ से





13. कर्पूरी ठाकुर ने कॉलेज-त्याग किया सन………….”में 

(A) 1931 ई० में 

(B) 1929 ई० में 

(C) 1942 ई० में

(D) 1922 ई० में

Correct Answer
(C) 1942 ई० में

14. 1952 ई० के आम चुनाव में ………….से कर्पूरी ठाकुर विजयी घोषित 

हुए –

(A) समस्तीपुर के ताजपुर विधानसभा 

(B) मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा 

(C) दरभंगा के सिंघवाड़ा विधानसभा 

(D) सीतामढ़ी के सैदपुर

Correct Answer
(A) समस्तीपुर के ताजपुर विधानसभा

15. ‘खेमा’ शीर्षक कहानी के केंद्र में है 

(A) बाल-विवाह 

(B) बेमेल विवाह 

(C) बाल मजदूरी 

(D) विधवा विवाह

Correct Answer
(C) बाल मजदूरी 

16. ‘सूर्य’ के पर्यायवाची नहीं है — 

(A) आदित्य 

(B) मार्तंड 

(C) अंशुमाली 

(D) पूर्व 

Correct Answer
(D) पूर्व 

17. ‘लोकोक्ति’ को.. . भी कहते हैं। 

(A) मुहावरे 

(B) कहावत 

(C) मिश्रवाक्य 

(D) पदबंध 

Correct Answer
(B) कहावत 

18. छायावादी कविता की उल्लेखनीय विशेषता है 

(A) प्रकृति चित्रण 

(B) यथार्थ चित्रण 

(C) श्रमिक वर्ग की वकालत 

(D) वसंत ऋतु की विशेषता 

Correct Answer
(A) प्रकृति चित्रण

19. संजू को डायरी लिखने की प्रेरणा किस महापुरुष से मिली ? 

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद 

(B) बापू से

(C) नेहरू से 

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल से 

Correct Answer
(B) बापू से

20. ‘मैं कहता हौं आँखिन देखी, तू कहता कागद की लेखी’ पंक्ति उद्धत है –

(A) ‘कबीर के पद’ से 

(B) ‘पीपल’ से 

(C) ‘कर्मवीर’ से 

(D) ‘बिहारी के दोहे’ से

non hindi class 10 model paper 2022

Correct Answer
(A) ‘कबीर के पद’ से 

21. ‘कागद’ का अर्थ है – 

(A) पृथ्वी 

(B) कलम 

(C) स्याही 

(D) कागज 

Correct Answer
(D) कागज 

22. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म हुआ — 

 (A) बंगाल में 

(B) उत्तरप्रदेश में 

(C) बिहार में 

(D) दिल्ली में 

Correct Answer
(C) बिहार में 

23. ‘मन में ठान लेना’ मुहावरे का अर्थ है 

(A) मन ही मन गुनगुनाना 

(B) गुलजार करना 

(C) पक्का विचार करना । 

(D) मन ही मन खुश होना 

Correct Answer
(C) पक्का विचार करना । 

24. सही वर्तनी है— 

(A) श्रृंगार 

(B) शृंगार 

(C) शृंगार   

(D) सुंगार 

non hindi class 10 model paper 2022

Correct Answer
(B) शृंगार 

25. वकील साहब –

(A) ईर्ष्यालु हैं 

(B) परोपकारी हैं 

(C) उदासीन हैं   

(D) राजनीतिज्ञ हैं 

Correct Answer
(A) ईर्ष्यालु हैं 

26. ‘मैं स्त्री-वध नहीं करूँगा’ यह पंक्ति किसने कही ? 

(A) पद्मा ने 

(B) सैनिक ने 

(C) सेनापति ने 

(D) अशोक ने

Correct Answer
(D) अशोक ने





27. ‘कलिंग’ संबंधित है 

(A) रानी लक्ष्मीबाई से 

(B) पद्मा से 

(C) अशोक से 

(D) इनमें से किसी से नहीं 

Correct Answer
(B) पद्मा से 

28. दर्दमंद और वंचितों की हिफाजत का संकल्प निहित है 

(A) ‘कबीर के पद’ में 

(B) ‘पीपल’ में 

(C) बच्चे की दुआ’ में 

(D) ‘सुदामा-चरित’ में 

Correct Answer
(C) बच्चे की दुआ’ में 

29. अशुद्ध वाक्य है – 

(A) मैंने गुरुजी का दर्शन किया 

(B) राम ने रोटी खायी। 

(C) राम ने कहानी सुनायी 

(D) उसके बाल काले हैं

Correct Answer
(A) मैंने गुरुजी का दर्शन किया 

30. गलत वर्तनी है –

(A) अभिलाषा 

(B) रोशनी 

(C) रौशन 

(D) राकेश 

non hindi class 10 model paper 2022

Correct Answer
(B) रोशनी 

31. ‘नेक’ का अर्थ है 

(A) अच्छा 

(B) बुरा 

(C) व्यवहार 

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer
(A) अच्छा 

32. सिरचन ने किसे बेपानी कर दिया ? 

(A) पंचानंद चौधरी के बड़े लड़के को 

(B) पंचानंद चौधरी के छोटे लड़के को 

(C) पंचानंद चौधरी के नौकर को 

(D) पंचानंद चौधरी के मुंशी को

Correct Answer
(B) पंचानंद चौधरी के छोटे लड़के को 

33. सिरचन को घी की डाड़ी (खखोरन) के साथ क्या पसंद है ? 

(A) चूड़ा 

(B) चीनी 

(C) चना 

(D) नमक 

Correct Answer
(A) चूड़ा 

34. राँची से हुंडरु की दूरी है 

(A) 17 मील 

(B) 27 मील 

(C) 37 मील 

(D) 47 मील

Correct Answer
(B) 27 मील 


35. ‘अनुकरणीय’ में प्रत्यय है 

(A) अनु 

(B) अ 

(C) ईय 

(D) य 

Correct Answer
(C) ईय 

36. ‘अनुरूप’ में उपसर्ग है 

(A) अ 

(B) प 

(C) अनु 

(D) रूप 

Correct Answer
(C) अनु 

37. ‘साध्य की महत्ता तभी है, जब उसका साधन भी महान हो’ उक्ति है 

(A) विवेकानंद की 

(B) महात्मा गांधी की 

(C) दयानंद सरस्वती की 

(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर की 

Correct Answer
(B) महात्मा गांधी की 

38. हुंडरु इतना बड़ा प्रपात है, जहाँ………..”फुट से पानी नीचे गिरता है 

(A) 246 

(B) 243 

(C) 253 

(D) 263 

Correct Answer
(B) 243 

39. “गोदी में पियवा, चमक उठे सखियाँ चिहुँक उठे न” गाते थे 

(A) कर्पूरी ठाकुर 

(B) निराला 

(C) कबीर 

(D) बालगोबिन भगत

Correct Answer
(D) बालगोबिन भगत

40. पन्द्रह पैसे हैं 

(A) हामिद के पास

(B) सम्मी के पास 

(C) महमूद के पास 

(D) मोहसिन के पास 

Correct Answer
(D) मोहसिन के पास 

41. आठवीं कक्षा में पढ़ती है 

(A) अंजू 

(B) मंजू 

(C) संजू 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Correct Answer
(C) संजू 

42. निम्नलिखित में से किस पाठ की विधा ‘व्यंग्य’ है ? 

(A) बालगोबिन भगत 

(B) खेमा 

(C) ठेस 

(D) चिकित्सा का चक्कर

Correct Answer
(D) चिकित्सा का चक्कर





43.’पीला अंबर’ में…………”समास है 

(A) कर्मधारय 

(B) बहुब्रीहि 

(C) तत्पुरुष 

(D) द्वंद्व 

Correct Answer
(B) बहुब्रीहि 

44. कबीर को ‘साहब’ मानने वाला पात्र है 

(A) बालगोबिन भगत 

(B) सिरचन 

(C) खेमा 

(D) हामिद 

Correct Answer
(A) बालगोबिन भगत 

45. भक्तिकाल के कवि हैं 

(A) गोपाल सिंह नेपाली 

(B) अरुण कमल 

(C) बिहारी 

(D) कबीर दास 

Correct Answer
(D) कबीर दास 

46. ‘पीला है अंबर जिसका’ में …………..”समास है. 

(A) कर्मधारय 

(B) बहुब्रीहि 

(C) तत्पुरुष 

(D) द्वंद्व 

Correct Answer
(B) बहुब्रीहि 

 47. ‘प्रत्येक’ शब्द में है —  

(A) यण् स्वर संधि 

(B) अयादि स्वर संधि 

(C) दीर्घ स्वर संधि 

(D) वृद्धि स्वर संधि

Correct Answer
(A) यण् स्वर संधि 

48. निंदा है 

(A) ईर्ष्या की माँ का नाम 

(B) ईर्ष्या की छोटी बेटी का नाम 

(C) ईर्ष्या की बड़ी बेटी का नाम 

(D) ईर्ष्या की नानी का नाम 

Correct Answer
(C) ईर्ष्या की बड़ी बेटी का नाम 

49. चार साल चला –

(A) कलिंग का युद्ध 

(B) बक्सर का युद्ध 

(C) प्लासी का युद्ध

(D) इनमें से कोई नहीं 

Correct Answer
(A) कलिंग का युद्ध 

50. ‘अन्वेषण’ का संधि-विच्छेद होगा –

(A) अनु + एषण 

(B) अन + एषण 

(C) अनू + एषण 

(D) अ + नेषण

Correct Answer
(A) अनु + एषण 

non hindi class 10 model paper 2025, question bank class 10 bihar board 2025 pdf, bihar board 10th model paper 2025 pdf in hindi with answer, non hindi class 10 pdf download, model paper 2025, class 10 bihar board pdf download


S.N Non-Hindi (अहिन्दी) Objective Questions
1. तू जिंदा है तो 
2. ईदगाह 
3. कर्मवीर
4. बलगोबिन भगत 
5. हुंडरू का जल प्रताप
6. बिहारी के दोहे 
7. ठेस 
8. बच्चे की दुआ 
9. अशोक का शस्त्र त्याग 
10. इर्ष्या तू न गई मेरे मन से 
11. कबीर के पद 
12. विक्रमशिला 
13. दीदी की डायरी 
14. पीपल 
15. दीनबंधु “निराला”
16. खेमा 
17. खुशबु रचते हाथ 
18. हौसले की उडान
19. जननायक कर्पूरी ठाकुर 
20. झाँसी की रानी 
21. चिकित्सा का चक्कर 
22. सुदामा चरित 
23. राह भटके हिरण के बच्चे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *