ITI ITI Entrance Online Test ITI Important GK

Bihar iti vvi question 2023

Bihar iti vvi question 2023 | Bihar ITI 2023 Question In Hindi | Bihar Iti Question Bank 2023 | General Knowledge SET- 1


दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए Bihar ITI Entrance Exam के GK के 50 अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न ले कर के आये है जो ITI Entrance Exam में बार बार पुछे जाते है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े l


ITI GK VVI Question Set : 1


1. भारत के साथ व्यापार करने का चार्टर महारानी एलिजाबेथ द्वारा कब दिया गया था ? 

(A) 31 जनवरी 1601 

(B) 31 दिसंबर 1600 

(C) 01 जनवरी 1600 

(D) 30 मार्च 1610  


2. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के प्रारंभ से ही उग्र राष्ट्रवादियों का भी वर्ग था, निम्न में से कौन नहीं शामिल है ? 

(A) बाल गंगाधर तिलक 

(B) लाला लाजपत राय 

(C) गोविंद रानाडे 

(D) बिपिन चंद्र पाल




 


3. 1916 में कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता हुआ, उसके कौन से परिणाम बाद में घातक सिद्ध हुए ? 

(A) कांग्रेस और मुस्लिम लीग में परस्पर सहयोग में वृद्धि 

(B) समझौता होने पर भी कठुता में वृद्धि 

(C) कांग्रेस द्वारा मुसलमानों के प्रति संतुष्टिकरण की नीति का आरंभ 

(D) इनमें से कोई नहीं


4. व्यक्तिगत सत्याग्रह किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ ? 

(A) लॉर्ड वेवेल 

(B) लॉर्ड वेलिंग्टन 

(C) लॉर्ड लिनलिथगो 

(D) लॉर्ड माउंटबेटन


5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्ववर्ती संस्थाओं में सबसे पहली और प्रमुख संस्था थी ? 

(A) नेशनल कॉन्फ्रेंस 

(B) इंडियन एसोसिएशन 

(C) ब्रिटिश इंडिया एसोसिएशन 

(D) ब्रिटिश एसोसिएशन


6. साइमन कमीशन की सिफारिशों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है ? 

(A) इसने प्रांतों में द्वैधशासन को उत्तरदायी सरकार द्वारा प्रतिस्थापित करने की संस्तुति की 

(B) इसने गृह विभाग के अधीन अंतर- प्रांतीय परिषद् स्थापित करने का सुझाव दिया 

(C) इसने केन्द्र में द्विसदन विधायिका के उन्मूलन का सुझाव दिया 

(D) इसने भारतीय पुलिस सेवा इस प्रावधान के साथ सृजित करने की संस्तुति की कि ब्रिटिश भर्ती का भारतीय की तुलना में वेतन तथा भत्ता अधिक होगा




 


7. दादा भाई नौरोजी ‘ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस’ के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने किस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता ? 

(A) लेबर पार्टी 

(C) निर्दलीय 

(B) कंजरवेटिव पार्टी 

(D) लिबरल पार्टी


8. भारत पर हूणों का प्रथम आक्रमण किस शासक के समय हुआ ? 

(A) समुद्रगुप्त 

(B) कुमारगुप्त प्रथम 

(C) स्कंदगुप्त 

(D) नरसिंहगुप्त


9. “ऐहोल अभिलेख” किस शासक से संबंधित है ? 

(A) स्कंदगुप्त 

(B) हर्षवर्धन

(C) पुलकेशिन द्वितीय 

(D) रुद्रदामन


10. ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद में संग्रहित है ? 

(A) ऐवरेयोपनिषद

(B) ईशोपनिषद  

(C) कठोपनिषद 

(D) मुण्डकोपनिषद


11. ‘महावस्तु’ महात्मा बुद्ध का जीवन वृतांत है। इसका संबंध किस शाखा से है ? 

(A) महायान 

(C) वज्रयान 

(B) हीनयान 

(D) इनमें से कोई नहीं


12. अकबर द्वारा बनाए गए उपासना भवन का क्या नाम था ? 

(A) दीवान-ए-खास 

(B) दीवान-ए-आम 

(C) इबादतखाना 

(D) बुलंद दरवाजा


13. सुप्रसिद्ध संगीतकार तानसेन और बैजूबावरा किसके शासनकाल में सुविख्यात थे ? 

(A) बाबर 

(B) हुमायूं 

(C) अकबर 

(D) जहाँगीर


14. न्यू कैसल पोर्ट, जो दुनिया का सबसे बड़ा कोयला निर्यात बंदरगाह है, यह किस देश में स्थित है ? 

(A) कनाडा 

(B) ऑस्ट्रेलिया 

(C) मेक्सिको 

(D) यूएसए


15. देशांतर रेखाओं के संबंध में कौन सही है ? 

(A) यह अक्षांश रेखाओं के समांतर होती है । 

(B) इसकी संख्या 180 है । 

(C) देशांतर रेखा दूरी को प्रदर्शित करती है । 

(D) देशांतर के मध्य सर्वाधिक दूरी विषुवत रेखा पर होती है ।




 


16. उत्तर से शुरू कर दक्षिण की ओर नीचे दी गई पहाड़ियों का सही अनुक्रम कौन-सा है ? 

(A) नल्लामलाई पहाड़ियाँ – नीलगिरि पहाड़ियाँ – जवादी पहाड़ियाँ अन्नामलाई पहाड़ियाँ 

(B) अन्नामलाई पहाड़ियाँ – जवादी पहाड़ियाँ – नीलगिरि पहाड़ियाँ – नल्लामलाई पहाड़ियाँ 

(C) नल्लामलाई पहाड़ियाँ – जवादी पहाड़ियाँ – नीलगिरि पहाड़ियाँ अन्नालाई पहाड़ियाँ 

(D) अन्नामलाई पहाड़ियाँ – नीलगिरि पहाड़ियाँ – जवादी पहाड़ियाँ – नल्लामलाई पहाड़ियाँ


17. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अपने मार्ग बदलने के लिए प्रख्यात है ? 

(A) महानदी 

(B) कोसी 

(C) दामोदर 

(D) गंडक


18. किस मृदा प्रारूप में लोहे के अतिरिक्त मात्रा होने के कारण अनुर्वरक हो जाती है ? 

(A) जलोढ़ 

(B) मरुस्थलीय बालू 

(C) लेटराइट 

(D) रेगुर / काली


19. प्रकाश के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है ? 

(A) यह एक विद्युत चुम्बकीय तरंग है। 

(B) यह एक कण प्रकृति है 

(C) यह ऊर्जा का एक रूप है 

(D) उपरोक्त सभी


20. बायोगैस संयंत्र में निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया होती है ? 

(A) किण्वन 

(B) अपचयन 

(C) हाइड्रोजनीकरण 

(D) मल्टीप्लेक्सिंग.


21. एक वर्ग में ऊपर से नीचे की ओर आने पर परमाणु के आकार – 

(A) बढ़ता है 

(B) घटता है

(C) वही रहता है 

(D) का पता नहीं लगाया जा सकता है


22. वायुमंडल में प्रकाश की विसरण का कारण है 

(A) कार्बन डाइऑक्साइड 

(B) धूलकण 

(C) हीलियम 

(D) जलवाष्प


23. किसी भी यौगिकों का ऑक्सीकरण संख्या क्या होता है ? 

(A) -1 

(C) 1 

(B) -2

(D) 0


24. सर्प विषरोधी सुई किस तत्व का एक यौगिक है ? 

(A) स्वर्ण यौगिक 

(B) चाँदी यौगिक 

(C) आयोडीन यौगिक 

(D) क्लोरीन यौगिक


25. दाब का विमीय सूत्र है – 

(A) MLT-2 

(B) ML-1 T-2 

(C) ML – 1 T-1 

(D) M-2 L – 1T




 


26. जैव शैल क्या है ? 

(A) कोयला 

(B) एल पी जी 

(C) प्राकृतिक तेल 

(D) पेट्रोल


27. यादाश्त का संबंध मस्तिष्क के निम्न में से किस भाग से है ? 

(A) हाइपोथैलेमस 

(B) सेरेबेलम 

(C) स्पाइनल कॉर्ड 

(D) सेरेब्रम


28. एक जीवाश्म पक्षी का नाम बताएं जो एक पक्षी की तरह दिखता है लेकिन सरीसृप के जैसी अन्य विशेषताएं होती हैं ? 

(A) डोडो 

(B) आर्कियोप्टेरिक्स 

(C) राजहंस 

(D) माउस बर्ड


29. मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन सा है ? 

(A) H2 

(B) O2

(C) N2 

(D) C


30. परिपथ के किन्ही दो बिंदुओं के बीच विभवांतर मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ? 

(A) आमीटर 

(B) वोल्टमीटर 

(C) धारा नियंत्रक  

(D) इनमें से कोई नहीं


31. आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों का निलम्बन कीन कर सकता है ? 

(A) संसद 

(B) केवल लोकसभा 

(C) भारत का राष्ट्रपति 

(D) मंत्रिमंडल


32. प्राक्कलन समिति के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ? 

(A) 1 वर्ष 

(C) 3 वर्ष 

(B) 2 वर्ष 

(D) 5 वर्ष


33. निम्नलिखित में से किसके अनुमोदन से भारत की संचित निधि से पैसा निकाला जाता है ? 

(A) केन्द्रीय वितमंत्री 

(B) भारत के प्रधानमंत्री 

(C) भारत के राष्ट्रपति 

(D) भारत की संसद


34. भारतीय संविधान में विधि के समक्ष समता किस देश के संविधान से लिया गया है ? 

(A) अमेरिका के संविधान से 

(B) जापान के सविधान से 

(C) जर्मनी के संविधान से 

(D) ब्रिटेन के संविधान से


35. संविधान संशोधन प्रक्रिया संविधान के किस भाग में उल्लेख किया गया है ? 

(A) भाग – 12 

(B) भाग – 16 

(C) भाग – 18 

(D) भाग – 20


36. सूचि – I और सूचि – II का सही मिलान करे । 

        सूचि – I                                               सूचि – II 

a. भाषाओं का उल्लेख                          1. दसवी अनुसूची 

b. दल बदल निरोध अधिनियम                2. आठवीं अनुसूची 

c. 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम       3. नवी अनुसूची

d. भूमि सुधार एवं अधिग्रहण                   4. ग्यारहवी अनुसूची 

संबंधित अधिनियम 

       a           b         c         d

A     1           2         3        4

B     2           1         4        3

C     2           4         3       1

D     3           2         1        4




 


37. 1833 के चार्टर अधिनियम के अंतर्गत प्रथम विधि आयोग का गठन किसके अध्यक्षता में किया गया ? 

(A) लार्ड विलियम बैंटिक 

(B) लार्ड मैकाले 

(C) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा 

(D) लार्ड मिंटो


38. निम्न में से कौन सी औषधी / क्रांति प्याज और झींगा उत्पादन से संबंधित है ? 

(A) लाल क्रांति 

(B) नीली क्रांति 

(C) गुलाबी क्रांति 

(D) गोल्डेन क्रांति


39. निम्नलिखित में से किन दो संस्थानों को ब्रेटनवुड्स जुड़वाँ के नाम से जाना जाता है ? 

(A) आईएमएफ और डब्ल्यूटीओ 

(B) विश्व व्यापार संगठन और विश्व बैंक 

(C) आईएमएफ और विश्व बैंक 

(D) WTO और GATT 


40. किस वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था ? 

(A) 1935 ई. 

(B) 1949 ई.

(C) 1955 ई.  

(D) 1969 ई.


41. हिन्दू राष्ट्र का विचार मूलतः किसका है ? 

(A) वी. डी. सावरकर 

(B) के. बी. हेडगेवार 

(C) बी. एस. मुंजे 

(D) एम. एस. गोलवलकर


42. भारत में आय कर है – 

(A) प्रत्यक्ष और आनुपातिक 

(B) प्रत्यक्ष और प्रगतिशील 

(C) अप्रत्यक्ष और प्रगतिशील 

(D) अप्रत्यक्ष और आनुपातिक


43. कुचिपुड़ी किस राज्य का प्रसिद्व लोकनृत्य है ? 

(A) केरल 

(C) ओडिसा 

(B) कर्नाटक 

(D) आंध्रप्रदेश


44. हिमानी उत्तम परब का संबंध किस खेल से है ? 

(A) कबड्डी 

(B) मल्लखंब 

(C) तलवारबाजी 

(D) कुश्ती


45. ‘निपख आन्दोलन’ के प्रणेता थे –

(A) चैतन्य 

(B) ज्ञानेश्वर 

(C) दादूदयाल 

(D) नामदेव




 


46. ‘द्रक्मा’ सिक्का किसने चलाया ? 

(A) ग्रीक 

(C) सीथियन 

(B) शक 

(D) कुषाण


47. बाढ़ के दौरान हर वर्ष नए ऐलुवीयम का जमाव जो मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है –

(A) खादर 

(B) उर्वरा 

(C) रेगुर 

(D) उसरा


48. वह समुद्री सीमा, जहाँ तापमान तेजी से कम होता है। 

(A) हैलोकलाइन 

(B) थर्मोस्फीयर 

(C) थर्मोकलाइन 

(D) हैलीस्फीयर


49. बेसल मापदंड सम्बन्धित है –

(A) बैंकिंग क्षेत्र से 

(B) कर से 

(C) पूँजी बाजार से 

(D) बीमा क्षेत्र से


50. इंग्लिश में पहली बार ‘औद्योगिक क्रांति’ शब्द का प्रयोग किसने किया ? 

(A) जॉर्ज मीशेलेट 

(B) आलिवर गोल्डस्मिथ 

(C) फ्रेडरिक ऐंग्लस 

(D) अर्नाल्ड टायंबी


Bihar iti vvi question 2023, iti entrance online test, iti gk question in hindi, I.T.I Entrance Exam 2023 GK Objective Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *