कक्षा-10
हिन्दी [ गोधुली ]
पद्य-खण्ड
Godhuli Padhkhand VVI Objective Class 10, Hindi VVI Objective Class 10 2021, Hindi VVI Objective Class 10, हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, matric ka question 2021, godhuli part 2, godhuli bhag 2 solutions pdf, class 10 hindi solution bihar board, bseb class 10 hindi notes, 2021 ka matric ka question, matric ka hindi ka question, matric ka question
2. (i) प्रेम-अयनि श्री राधिका
(ii) करील के कुंजन ऊपर वारौं
1. रसखान का मूल नाम था :
(a) सैयद इब्राहीम
(b) सैयद जालीम
(c) सैयद मेंहदी
(d) सैयद इफा
2. दानलीला किसकी रचना है :
(a) सैयद जालीम की
(b) रसखान की
(c) रैदास की
(d) विट्ठलनाथ की
3. रसखान के रचना किसके शासन काल में हुआ ?
(a) अकबर के
(b) जहाँगीर के
(c) शाहजहाँ के
(d) अलाउद्दीन के
4. सुजान रसखान में किसकी भक्ति का वर्णन है ?
(a) राम की
(b) कृष्ण की
(c) विष्णु की
(d) हनुमान की
5. रसखान की काव्यभाषा है:
(a) अवधी भाषा
(b) ब्रजभाषा
(c) संस्कृत भाषा
(d) तमिल भाषा
6. स्वच्छंद काव्यधारा का प्रवर्तक है :
(a) रसखान
(b) रैदास
(c) तुलसीदास
(d) कबीर
7. अयनि का अर्थ है :
(a) करोड़ों
(b) खजाना
(c) तालाब
(d) आँख
8. रसखान के बारे में टिप्पणी किसने लिखी ?
(a) डॉ. विजेन्द्र
(b) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(c) यतीन्द्र मिश्र
(d) अमरकांत
9. रसखान के रचनाकाल के समय किसका राज्यकाल था ?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
10. कौन-सी कृति रसखान की नहीं है ?
(a) प्रेम-फुलवारी
(b) प्रेम वाटिका
(c) अष्टयाम
(d) सुजान रसखान
11. किसने कहा था-“इन मुसलमान हरिजनन पै कोटि हिन्दू वारिये” ?
(a) ‘निराला’
(b) भारतेन्दु हरीशचन्द्र
(c) रामविलास शर्मा
(d) रामचंद्र शुक्ल
12. ‘मनमानिक’ में कौन-सा अलंकार है ?
(a) उपमा
(b) उत्प्रेक्षा
(c) रूपक
(d) श्लेष
13. ‘रसखान’ को पुष्टि मार्ग की किसने दीक्षा दी ?
(a) वल्लभाचार्य
(b) गोकुलनाथ
(c) गोस्वामी विट्ठलनाथ
(d) गोरखनाथ
14. ‘रसखान’ किस काल के कवि हैं ?
(a) आदिकाल
(b) रीतिकाल
(c) आधुनिककाल
(d) भक्तिकाल
15. रसखान दिल्ली के बाद कहाँ चले गए ?
(a) बनारस
(b) ब्रजभूमि
(c) महरौली
(d) हस्तिनापुर
16. रसखान की भक्ति कैसी थी ?
(a) सगुण
(b) निर्गुण
(c) नौगुण
(d) सहस्रगुण
17. रसखान हिन्दी के लोकप्रिय कवि हैं :
(a) सामाजिक
(b) धार्मिक
(c) व्यंग्यात्मक
(d) जातीयः
18. स्वामी विट्ठनाथ ने रसखान को कहाँ दीक्षा दी ?
(a) वाटिका में
(b) झोपड़ी में
(c) पुष्टिमार्ग में
(d) गुफा में
19. रसखान ने श्रीकृष्ण का लीलागान किसमें किया है ?
(a) सवैयों में
(b) सोरठों में
(c) पदों में
(d) इन सभी में
20. आधुनिक काल के साहित्यकार हैं :
(a) रसखान
(b) रैदास
(c) विट्ठलनाथ
(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
21. ‘प्रेम-वरन’ का अर्थ है :
(a) प्रेम का वर्णन करना
(b) प्रेम के रंग
(c) प्रेम की पूजा करना
(d) प्रेम का अंधा होना
22. ‘माली-मालिन’ कौन-सा समास है ?
(a) द्विगु
(b) अव्ययीभाव
(c) तत्पुरुष
(d) द्वन्द्व
23. डॉ. विजयेन्द्र के अनुसार रसखान की मृत्यु कब हुई ?
(a) 1616 ई० में .
(b) 1618 ई. में
(c) 1620 ई. में
(d) 1622 ई. में
24. ‘रसखान’ का जन्म कब हुआ ?
(a) 1531 ई. में
(b) 1533 ई. में
(c) 1535 ई. में
(d) 1537 ई. में
25. “दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता के आधार पर रसखान का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) पंजाब
(b) लाहौर
(c) उत्तर प्रदेश
(d) दिल्ली
26. ‘प्रेम अयनि श्री राधिका’ में कितने दोहे संकलित है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
27. “करील के कुंजन ऊपर वारौं’ के अन्तर्गत कितने सवैया संकलित हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
28. “दानलीला’ में कितने छन्द संकलित हैं ?
(a) नौ
(b) ग्यारह
(c) तेरह
(d) पन्द्रह
29. ‘राधा-कृष्ण के संवाद को किस पद्य-प्रबंध में संकलित किया गया हैं ?
(a) सुजान रसखान
(b) अष्टयाम
(c) दानलीला
(d) इनमें कोई नहीं
30. ‘मालिन-माली’ किसे कहा गया है ?
(a) राधा-कृष्ण
(b) सीता-राम
(c) पार्वती-शिव
(d) लक्ष्मी-विष्णु
31. इस पाठ में “चितचोर’ किसे कहा गया है ?
(a) राधा को
(b) कृष्ण को
(c) रसखान को
(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र को
S.N | 10TH (MATRIC) EXAM 2021 | |
1. | 📘 SCIENCE (विज्ञान) | |
2. | 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान) | |
3. | 📒 MATH (गणित) | |
4. | 📓 HINDI (हिन्दी) | |
5. | 📗 NON-HINDI (अहिन्दी) | |
6. | 📔 MAITHILI (मैथिली) | |
7. | 📙 SANSKRIT (संस्कृत) |