Class 10th Hindi-हिंदी-Objective Matric [कक्षा-10]

Godhuli part 2 objective questions 2021

कक्षा-10

हिन्दी [ गोधुली ]

पद्य-खण्ड 

Godhuli Padhkhand VVI Objective Class 10, Hindi VVI Objective Class 10 2021, Hindi VVI Objective Class 10, हिंदी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, matric ka question 2021, godhuli part 2, godhuli bhag 2 solutions pdf, class 10 hindi solution bihar board, bseb class 10 hindi notes, 2021 ka matric ka question, matric ka hindi ka question, matric ka question

3. (i) अति सूधो सनेह को मारग है

(ii) मो अँसुवनिहिं लै बरसौ 

1. घनानंद (घन आनंद) किस काल के कवि हैं ? 

(a) भक्तिकाल 

(b) आदिकाल 

(c) रीतिकाल 

(d) आधुनिक काल 


2. ‘सुजानसागर’ किसकी कृति है ? 

(a) मतिराम 

(b) घनानंद 

(c) देव 

(d) केशवदास 


3. किसे ‘प्रेम की पीर’ का कवि कहा जाता है

(a) मीरा 

(b) महादेवी वर्मा 

(c) घनानंद 

(d) सूरदास 


4. ‘लाक्षणिक मूर्तिमत्ता और प्रयोग वैचित्र्य’ के कवि कौन हैं ? 

(a) तुलसीदास 

(b) सूरदास 

(c) बिहारी 

(d) घनानंद 


5. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है ? 

(a) बिहारी 

(b) घनानंद 

(c) पद्माकर 

(d) मतिराम 


6. घनानंद की भाषा क्या है ? 

(a) अवधी 

(b) ब्रजभाषा 

(c) प्राकृत 

(d) पाली 


7. ‘प्रेमधन’ किस युग के कवि थे ? 

(a) आदिकाल 

(b) भक्तिकाल 

(c) भारतेन्दु युग 

(d) छायावादी युग 


8. कवि ‘प्रेमधन’ के अनुसार भारत में आज कौन-सी वस्तु दिखाई नहीं पड़ती ? 

(a) भारतीयता 

(b) कदाचारिता 

(c) पत्रकारिता 

(d) अंग्रेजी भाषा 


9. घनानंद किससे प्रेम करते थे ? 

(a) कलावती नामक नर्तकी से 

(b) रेशमा नामक नर्तकी से 

(c) सुजान नामक नर्तकी से 

(d) सलमा नामक नर्तकी से 


10. घनानंद कवि हैं : 

(a) पीर के 

(b) सुख के 

(c) द्वेष के 

(d) चित्त के 


11. मुगल बादशाह मुहम्मदशाह रँगीले के यहाँ क्या काम करते थे ? 

(a) सलाहकार का 

(b) मीरमुंशी का 

(c) कोषाध्यक्ष का 

(d) मजदूरी का 


12. परहित्त के लिए देह कौन धारण करता है ? 

(a) सूर्य 

(b) धरती 

(c) चन्द्रमा 

(d) बादल 


13. कवि अपने आँसुओं को कहाँ पहुँचाना चाहता है ? 

(a) सुजान के आँगन में 

(b) सुजान के दिल में 

(c) सुजान के हथेली पर 

(d) इनमें सभी 


14. ‘निःस्वार्थ भाव से, निश्चल होकर अपने को समर्पित कर देना किसका कथन है ? 

(a) सुजान का 

(b) घनानंद का 

(c) मुहम्मदशाह का

(d) इनमें कोई नहीं 


15. घनानंद की महत्त्वपूर्ण रचना है : 

(a) सुधा 

(b) वैराग्य 

(c) सुजानसागर 

(d) इनमें सभी 


16. ‘घनानंद ग्रंथावली’ का सम्पादन किसने किया था : 

(a) रसखान 

(b) सुजान 

(c) नादिरशाह 

(d) विश्वनाथ मिश्र 


17. घनानंद की कीर्ति का आधार है : 

(a) सुजानहित 

(b) घन आनंद कवित्त 

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों 

(d) इनमें कोई नहीं 


18. ‘मों अँसुवानिहिं लै बरसौ’ में किसकी बात कही गई है ? 

(a) प्रेम वेदना 

(b) विरह वेदना 

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों 

(d) इनमें कोई नहीं 


19. घनानंद के अनुसार, “प्रेम का मार्ग’ कैसा होता है ? 

(a) सीधा और सरल 

(b) कठिन और जटिल 

(c) सीधा और सुखदायी 

(d) कठिन और दुखदायी 


20. कवि प्रेममार्ग को ‘अति सूधो’ कहता है क्योंकि :  

(a) यहाँ तनिक भी चतुराई काम नहीं करती

(b) यहाँ सच्चाई भी अपना घमंड त्याग कर चलती है 

(c) यहाँ कपटी लोग चलने से झिझकते हैं 

(d) उपर्युक्त सभी 


21. घनानंद किनके द्वारा मारे गए ? 

(a) सुजान के पहरेदार द्वारा 

(b) मुहम्मदशाह के सैनिकों द्वारा 

(c) नादिरशाह के सैनिकों द्वारा 

(d) इनमें कोई नहीं 


22. ‘घनानन्द’ की मृत्यु कब हुई ? 

(a) 1737 ई० में 

(b) 1739 ई. में 

(c) 1741 ई. में 

(d) 1743 ई. में 


23. कवि ने ‘परजन्य’ किसे कहा है ? 

(a) कृष्ण 

(b) सुजान 

(c) बादल 

(d) हवा 


24. घनानंद का जन्म हुआ था :

(a) 1689 ई. के आस-पास 

(b) 1687 ई. के आस-पास 

(c) 1688 ई० के आस-पास 

(d) 1690 ई० के आस-पास 


25. ‘रज’ का अर्थ है : 

(a) धूल 

(b) गिट्टी 

(c) कंकड़ 

(d) पत्थर 


26. घनानन्द काव्य में किन शैलियों का प्रयोग मिलता है। 

(a) ऋजु शैली 

(b) वक्र शैली 

(c) ‘a’ एवं ‘b’ 

(d) इनमें से कोई नहीं 


27. ऐकांतिक और एकांगी प्रेम के कवि है : 

(a) घनानन्द 

(b) रसखान 

(c) गुरुनानक 

(d) प्रेम धन 


28. शंकालु हृदय नहीं कर सकता : 

(a) घृणा 

(b) प्रेम 

(c) ईर्ष्या 

(d) अहिंसा 


29. घनानन्द की भाषा है : 

(a) शुद्ध 

(b) परिष्कृत 

(c) अशुद्ध 

(d) (a) और (b) दोनों 


30. ‘अति सूधो सनेह को मारग है, जहाँ नेकु सयानप बाँक नहीं।’ यह पंक्ति किस कवि की है ? 

(a) गुरुनानक 

(b) प्रेमधन 

(c) रसखान 

(d) घनानंद 


31. घनानंद कवि हैं : 

(a) रीतिमुक्त 

(b) रीतिबद्ध 

(c) रीतिसिद्ध 

(d) छायावादी 

matric pariksha 2021 ka objective question, matric objective question 2021 hindi, matric pariksha 2021 objective question, matric pariksha 2021 objective, bihar board 10th objective question 2021, bihar board 10th objective question, bihar board 10th objective, bihar board 10th objective question 2021

S.N   10TH (MATRIC) EXAM 2021
1. 📘 SCIENCE (विज्ञान)   
2. 📕 SOCIAL SCIENCE (सामाजिक विज्ञान)  
3. 📒 MATH (गणित)
4. 📓 HINDI (हिन्दी)
5. 📗 NON-HINDI (अहिन्दी)
6. 📔 MAITHILI (मैथिली)
7. 📙 SANSKRIT (संस्कृत)   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *