10th science vvi subjective 202
Class 10 Science-विज्ञान Objective Matric [कक्षा-10]

3. विधुत – class 10th science vvi objective Question 2021


3. विधुत


class 10th science vvi objective Question 2021,Class 10th Electricity Vvi Objective Question, कक्षा 10 विज्ञान विधुत धारा महत्वपूर्ण प्रश्न Hindi, v.v.i Objective Question Answer electricity class 10, electricity class 10 ncert solution, Class 10th Electricity इलेक्ट्रिसिटी क्लास 10th, Electric Current Class 10th 


1. विधुत परिपथ का क्या अर्थ है ? 

उत्तर:- आवेश के सतत प्रवाह के लिए बने बंद रास्ते को विद्युपरिपथ कहा जाता है। 

चित्र में एक विद्युत परिपथ दिखाया गया है


2. विधुत बल्ब का नामांकित चित्र बनाइए।

उत्तर:-  


3. घरेलू विद्युत परिपथों में श्रेणीक्रम संयोजन का उपयोग क्यों नहीं किया जाता है ? 

उत्तर- घरों में बल्ब, पंखे अन्य विद्युत उपरण पार्श्वक्रम में संयोजित रहते हैं। सभी उपकरणों के दोनों छोरों के बीच विभवांतर समान रहता है । एक के . फ्यूज करने पर दूसरे में धारा का प्रवाह बंद नहीं होता है। उपकरणों के परिथ में श्रेणी बद्ध जोड़ने पर हरेक उपकरणों में कम विभवांतर का संचार होने लगता है । एक बल्ब अगर फ्यूज कर जाए तो परिपथ धारा का बहना बंद हो जायेगा। यही कारण है कि घरेलू विद्युत परिपथों में श्रेणी बद्ध संयोजन का उपयोग नहीं किया जाता है। 


4. किसी विद्युत हीटर की डोरी क्यों तप्त नहीं होती जबकि उसका तापन अवयव तप्त हो जाता है ?

उत्तर:- विद्युत हीटर में तापन अवयव मिश्रधातु का होता है। इसका गलनांक शुद्ध धातु की तुलना में अधिक है। अतः तापन अवयव की प्रतिरोधकता काफी ज्यादा होती है जिससे तापन अवयव गर्म होकर ठंडा पानी या कमरे के ताप में वृद्धि कर देता है। विद्युत हीटर के तार की प्रतिरोधकता काफी कम होती है जिससे डोरी गर्म नहीं होती है।


5. विद्युत आवेश क्या है? विद्युत आवेश कितने प्रकार के होते हैं ?  

 उत्तर:- विद्यत आवेश-आवेश कुछ मौलिक कणों का अकाट्य गुण है जिसके कारण आवेशित कण आपस में बल लगाते हैं। अगर ऊन द्वारा एबोनाइट के छड़ को रगड़ा जाए तो ऊन पर धन वेश और एबोनाइट पर ऋण आग मुक्त होते हैं। आवेश दो प्रकार के होते हैं-धन आवेश और ऋण आवेश। 


6. विद्युत विभव और विभवांतर में क्या अंतर है ? 

त्तर:- विद्युत विभव- इकाई धन आवेश को अनंत से विद्युतीय क्षेत्र के किसी बिंदु तक लाने में सम्पादित कार्य को उस बिंदु पर का विभव कहते हैं। इसका S.I. मात्रक वोल्ट है। 

विभवांतर- दो बिंदुओं के बीच के विभवों के अंतर को विभवांतर कहते हैं। इसका भी S.I. मात्रक वोल्ट है। 


7. विद्युत परिपथ में फ्यूज तार का उपयोग क्यों किया जाता है ? 

उत्तर- घर में लगे साधित्रों की सुरक्षा के लिए फ्यूज तार लगाया जाता है। । यह उच्च विद्युत धारा के कारण गल कर परिपथ को भंग करता है और साधित्रों (रेडियो, टीवी, बल्ब आदि) को जलने से बचाता है



8.प्रतिवर्ती प्रतिरोध क्या है ? 

उत्तर- स्रोत की बोल्टता में बिना कोई परिवर्तन किए परिपथ की धारा को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले अवयव को परिवर्ती प्रतिरोध कहते हैं।


9. प्रतिरोधों का समूहीकरण क्या है ? विद्युत परिपथ के साथ वर्णन करें। 

 उत्तर- विद्युत परिपथ में प्रतिरोधों को दो प्रकार से संयोजित किया जाता है— श्रेणीबद्ध संयोजन और पार्श्वबद्ध संयोजन। 

जैसे:- 

विद्युत परिपथ में R1, प्रतिरोध श्रेणीबद्ध संयोजित है जबकि R2, और R3, प्रतिरोध पार्श्व बद्ध संयोजित है। अतः विद्युत परिपथ में प्रतिरोधों के क्रमबद्ध संयोजन को ही प्रतिरोधों का समूहीकरण कहा जाता है। 


10. उस युक्ति का नाम बतावें जो किसी चालक के सिरों पर विभवांतर बनाए रखने में सहायता करती है ?

उत्तर- किसी चालक के सिरों पर विभवांतर बनाए रखने के लिए सेल अपनी संचित रासायनिक ऊर्जा नियमित रूप से खर्च करता है जिससे विद्युत धारा निश्चित रहती है और चालकों के सिरो के बीच विभवांतर बना रहता है। यह परिवर्ती प्रतिरोध द्वारा सम्पन्न होती है। 


chapter 1 class 10 science physics class 10 science sample paper xam idea class 10 science solutions class 10 notes for science ncert notes class 10 science मैट्रिक क्वेश्चन  मैट्रिक क्वेश्चन 2021  मैट्रिक क्वेश्चन आंसर मैट्रिक क्वेश्चन पेपर मैट्रिक का क्वेश्चन ,matric ka model paper 2021,science ka objective question, science ka objective, science ka objective question 10th class 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *