10th science vvi subjective 202
Class 10 Science-विज्ञान Objective Matric [कक्षा-10]

5. ऊर्जा के स्रोत – class 10th science vvi Subjective Question 2021


5. ऊर्जा के स्रोत


class 10th science vvi objective Question 2021,Class 10th Electricity Vvi Objective Question, कक्षा 10 विज्ञान विधुत धारा महत्वपूर्ण प्रश्न Hindi, v.v.i Objective Question Answer electricity class 10, electricity class 10 ncert solution, Class 10th Electricity इलेक्ट्रिसिटी क्लास 10th, Electric Current Class 10th 

1. ऊर्जा के उत्तम स्रोत किसे कहते हैं ? 

उत्तर- ऊर्जा के उत्तम स्रोत उसे कहते हैं, जो 

(i) प्रति एकांक आयतन अथवा प्रति एकांक द्रव्यमान अधिक कार्य करें।

(ii) सरलता से सुलभ हो सके,

(iii) भंडारण एवं परिवहन में आसान हों और 

(iv) वह सस्ता भी हो ।



2. ऐसे दो ऊर्जा स्रोतों के नाम लिखें जिन्हें आप समाप्त मानते हैं ।  अपने चयन के लिए तर्क दीजिए ।

उत्तर- दो स्रोत निम्नांकित हैं : 

(i) कोयला

(ii) पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस

इन दोनों स्रोतों की सीमित मात्रा है । इन ईधनों का खपत दर जिस रूप में हो रहा है, ये दोनों स्रोत शीध्र समाप्त हो जायेंगे, क्योंकि इनकी उत्पत्ति होने में लाखों वर्ष लग जाते हैं।


3. सौर ऊर्जा का दैनिक कार्यों में प्रमुख पारंपरिक उपयोग बतावें ।

उत्तर– सौर ऊर्जा का उपयोग सौर कुकर और सौर पैनेल में किया जाता है। सौर कुकर से खाना बनाने में सौर ऊर्जा का उपयोग होता है । सौर पैनल की स्थापना सुदूर इलाके में भी किया जा सकता है और विद्युत ऊर्जा की प्राप्ति की जा सकती है ।


4. नाभिकीय ऊर्जा का क्या महत्त्व है ? 

उत्तर- (i) अल्पमात्रा में नाभिकीय ईंधन (U235) को खर्च करने के बावजूद विपुल परिमाण में ऊर्जा उत्सर्जित होता है। 

(ii) किसी नाभिकीय शक्ति संयंत्र द्वारा प्राप्त नाभिकीय ऊर्जा का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से किया जाता है।


5. भूतापीय ऊर्जा क्या है ? 

 उत्तर- भौमिकीय परिवर्तन के कारण पृथ्वी के गर्भ में गर्म चट्टानों के सम्पर्क में जल के आने पर भाप बनता है जिसे पाइप द्वारा निकाला जाता है और उच्च दाब पर की भाप विद्युत जनित्र की टरबाइन को घुमाता है तथा विद्युत ऊर्जा की प्राप्ति होती है।



6. बायो गैस क्या है ? इसके अवयवों के नाम लिखें तथा इसके दो उपयोग बतावें । 

उत्तर- बायोमास से उत्पन्न ज्वलनशील गैस को बायो गैस कहा जाता है । इस गैस में 75% मिथेन गैस पाया जाता है। 

उपयोग:- (i) इस गैस के जलने से निकली ऊर्जा काफी अधिक होती है । साथ ही प्रदूषण मुक्त होता है । 

(ii) इस गैस का उपयोग प्रकाश पैदा करने में होता है ।


7. जीवाश्मी ईंधन से क्या समझते हैं ? 

उत्तर- जीवाश्मी ईंधन ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है । कोयला, पेट्रोल तथा प्राकृतिक गैस जीवाश्मी ईंधन की श्रेणी में आते हैं । यह ईंधन करोड़ों साल बाद बनता है । इसकी सुरक्षा करना आवश्यक है । इसकी कमी को तत्काल भरपाई करना कठिन है । अतः नियंत्रित दर से खर्च करना चाहिए। 


8. उत्तम ईंधन किसे कहते हैं ?

उत्तर- एक उत्तम ईंधन वह है 

(i) जिसका ऊष्मीय मान उच्च हो ।

(ii) जो सस्ता तथा आसानी से उपलब्ध हो ।

(iii) जिससे प्रज्जवलन ताप की प्राप्ति हो सके । 

(iv) जलने में अल्प धुआँ और अधिक ऊष्मा उत्पन्न करता है।


9. प्राकृतिक गैस तथा C.N.G. क्या है ? 

उत्तर- उच्च दाब पर जब प्राकृतिक गैस को द्रव रूप में संग्रहित किया जाता है तो उसे CNG कहा जाता है । प्राकृतिक गैस और CNG का उपयोग वाहनों में ईंधन के रूप में किया जाता है ।


10. ग्रीन हाउस गैस क्या है

उत्तर- जो पेड़-पौधे वनस्पति आदि जल में डूब जाते हैं वे अवायवीय परिस्थितियों में सड़ने लगते हैं और विघटित होकर विशाल मात्रा में मिथेन गैस उत्पन्न करते हैं जो एक ग्रीन हाउस गैस है।



11. ऊर्जा स्त्रोत से क्या तात्पर्य है ? 

उत्तर- ऊर्जा स्रोत को दो भागों में बाँटा जा सकता है- नवीकरणीय और अनवीकरणीय स्रोत। नवीकरणीय स्त्रोत के अंदर सौर ऊर्जा, वाय, बहते पानी, ज्वार भाटे, सागर तरंगों तथा बायो गैस आदि आते हैं। अनवीकरणीय स्रोत के अंदर कोयला, लकड़ी, पेट्रोल, डीजल, प्राकृतिक गैस आदि आते हैं। नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत का दीर्घ काल तक उपलब्ध रहने की संभावना है, लेकिन अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत अल्पकालिक है। इसकी धीरे-धीरे समाप्ति संभव है।


12. जीवाश्म ईंधन क्या हैं ? उदाहरण सहित लिखें। 

उत्तर- जीवाश्मी ईंधन ऊर्जा का अनवीकरणीय स्त्रोत है। कोयला, पेट्रोल तथा प्राकृतिक गैस जीवाश्मी ईंधन की श्रेणी में आते हैं। यह ईंधन करोड़ों साल बाद बनता है। इसकी सुरक्षा करना आवश्यक है। इसकी कमी को तत्काल भरपाई करना कठिन है। अत: नियंत्रित दर से खर्च करना चाहिए। लाखों वर्ष पूर्व जैव मात्रा के अपघटन से प्राप्त होने वाले ईंधन को जीवाश्म ईंधन कहते हैं जैसे- कोयला और पेट्रोलियम।


13. ऊर्जा संकट क्या है ? इसके समाधान का उल्लेख करें। 

उत्तर- औद्योगिकीकरण एवं आधुनिकीकरण ने ऊर्जा की माँग को बढ़ा दी है। कर्जा की बढ़ती हुई माँग के कारण जो पर्यावरणीय परिणाम सामने आए हैं। वे इस प्रकार हैं –

(i) ऊर्जा की बढ़ती माँग ऊर्जा के स्रोतों को नष्ट करने में सहायक हो रही है, फलस्वरूप पर्यावरणीय संतुलन को बाधित कर रहा है।

(ii) ऊर्जा की बढ़ती माँग के कारण ऊर्जा के कन्वेंशनल का काफी उपयोग हो रहा है। जबकि ये स्रोत प्रकृति में सीमित है। इसलिए ऊर्जा संकट की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

ऊर्जा के खपत को कम करने के उपाय :

(i) जीवाश्मी ईंधन का उपयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए।

(ii) ईंधन बचाने के लिए खाना बनाने में प्रेशर कुकर का व्यवहार करना चाहिए।

(iii) ऊर्जा की क्षमता को कायम रखने के लिए ऊर्जा स्रोतों का रख-रखाव में सावधानी बरतनी चाहिए।

(iv) ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों जैसे—सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल विद्युत ऊर्जा त्यादि का उपयोग किया जाना चाहिए, क्योंकि ये ऊर्जाएँ नवीकरणीय हैं। 


14. भूतापीय ऊर्जा क्या है ? 

उत्तर- भौमिकीय परिवर्तनों के कारण भूपर्पटी में गहराइयों पर तप्त क्षेत्रों में पिघली चट्टाने ऊपर की ओर ढकेल दी जाती है जो कुछ क्षेत्रों में एकत्र हो जाती है । इन क्षेत्रों को तप्त स्थल कहते हैं । जब भूमिगत जल इन तप्त स्थलों के संपर्क में आता है तो भाप उत्पन्न होता है । कभी-कभी यह भाप चट्टानों के बीच में फंस जाती है जहाँ इनका दाब अत्यधिक हो जाता है तप्त स्थलों तक पाइप डालकर इस दाब वाले भाप को निकालकर विद्युत जनित्र के टरबाइन पर डाला जाता है जिससे टरबाइन में घूर्णन गति उत्पन्न होता है और विद्युत उत्पन्न होता है । यह तप्त भाप, भूतापीय ऊर्जा का स्रोत बन जाता है । इसे ही भूतापीय ऊर्जा कहते हैं ।



15. ताप विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया को निदर्शित करने के लिए एक मॉडल प्रस्तुत करें: चित्र नामांकित रहना चाहिए।

उत्तर –


chapter 4 class 10 science, physics class 10 science, sample paper xam idea class 10, science solutions class 10, notes for science ncert notes class 10 science, मैट्रिक क्वेश्चन  मैट्रिक क्वेश्चन 2021,  मैट्रिक क्वेश्चन आंसर मैट्रिक क्वेश्चन पेपर मैट्रिक का क्वेश्चन, matric ka model paper 2021, science ka objective question, science ka objective, science ka objective question 10th class 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *